दो घरों से लाखों की नगदी और सामान चोरी
- गेंदन लाल के घर से चोरी बक्से खेत में मिले
- गांव वाले बोले, बड़ी चोरी की यह पहली वारदात
- विधायक रोशन लाल ने पीड़ितों को दिया आश्वासन
अमर उजाला नेटवर्क
तिलहर। गांव चकबरैचा में चोराें ने आधी रात के बाद धावा बोलकर लगभग दो लाख नगद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
गांव चकबरैचा निवासी वीरपाल के घर चोराें ने ताला तोड़कर सोने के झाले, कुंडल, बुंदे, चांदी की पायलें, बिछुआ, खड़ुआ तथा 59 हजार की नगदी साफ कर दी। वीरपाल अपने खेत में पानी लगा रहा था। उसकी पत्नी-बच्चे और बहनोई भी खेत पर थे। रात लगभग डेढ़ बजे वापस आने पर उसे अपने घर का ताला टूटा मिला। पास ही दो घर छोड़कर रहने वाले गेंदन लाल के घर में भी चोरों ने घुस कर सोने के कुंडल, झाले सोने की चेन और सात जोड़ी चांदी की पायल भी चोरी कर लीं।
केसीसी के खाते में जमा करने को रखे एक लाख चालीस हजार रुपये भी चोर उड़ा ले गए। गेंदन लाल के घर से चोर बक्से उठाकर अपने साथ ले गए जो बाद में खेत में पड़े मिले।
गांव रतूली में चोरों ने रामवीर के घर पर धावा बोला, लेकिन जाग हो जाने और शोर शराबा होने पर वह फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बरैचा के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चोरी की इस तरह की यह पहली घटना है। मेहनत की गाढ़ी कमाई इस तरह चोरी हो जाने पर वीरपाल की पत्नी सावित्री आहत हैं।
उधर गेंदन लाल केसीसी के सारे पैसे चोरी चले जाने पर टूट सा गया है। समाचार भेजे जाने तक दोनों ग्रामीणों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। उधर, चोरी की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रोशन लाल वर्मा ने गांव में पहुंच कर वीरपाल तथा गेंदन लाल को सांत्वना देते हुए शीघ्र ही चोरी का माल बरामद होने की आशा व्यक्त की है।
जलालाबाद में भी पांच
घरों से हजारों की चोरी
जलालाबाद। बुधवार रात गांव सिकंदरपुर में चोरों ने पांच घरों में नकब लगाकर नगदी समेत हजारों का घरेलू सामान, कपड़े और जेवर आदि चुरा लिए। सुबह जागने पर भुक्तभोगियों को जब चोरी का पता लगा तो पुलिस को सूचना दी।
गांव के दाताराम ने पुलिस को बताया कि वह परिवार समेत सो रहे थे। रात किसी समय चोरों ने पिछवाड़े नकब लगाकर कमरे में रखी छह सौ की नगदी, बर्तन, चांदी की पायल, सोने की अंगूठी आदि सामान चुरा लिया। इसके अलावा चोरों ने इसी रात गांव के रामकुमार, नेतराम, सुरेंद्र और आशाराम के घरों को भी निशाने पर लेते हुए नकब लगाया। इन घरों से भी चोरों ने कपड़ा और बर्तन चुरा लिए। चोरियों की तहरीर कोतवाली में दे दी गई है।
चोरी की रिपोर्ट दर्ज क र शुरू की जांच
मिर्जापुर। बुधवार को रामजी गुप्ता के मकान में लगभग एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 12 हजार की नगदी चोरी होने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।