शाहजहांपुर। मंडलायुक्त के. राम मोहन राव लखनऊ जाते समय कुछ देर के लिए रोजा मंडी गेस्ट हाउस में रुके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अनौपचारिक भेंट की और जिले की कानून-व्यवस्था आदि विषयों पर जानकारी हासिल की। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने और विकास की गति को तेज करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी एके बरनवाल, सीडीओ विवेक वार्ष्णेय, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। कुछ देर रुकने के बाद मंडलायुक्त लखनऊ के लिए रवाना हो गए।