बहादुरगंज उपकेंद्र पर एक्सईएन से नोकझोंक
- सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर आपात कटौती रोकने की मांग
- रोस्टरिंग, लोकल फाल्ट के चलते मिल रही पांच-छह घंटे बत्ती
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। बेतहाशा बिजली कटौती से उबले भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बहादुरगंज पॉवर सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी अधिशासी अभियंता (शहर) से झड़प भी हुई। बाद में कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल कलक्ट्रेट जाकर सिटी मजिस्ट्रेट से मिला और उन्हें ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर इमरजेंसी रोस्टरिंग पर तत्काल रोक लगाकर जिले को 24 घंटे बिजली देने की मांग दोहराई।
इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता श्रम प्रकोष्ठ के पूर्व सह संयोजक सुबोध कुमार मिश्र के खलीलशर्की स्थित आवास पर एकत्र हुए और वहां ज्ञापन का प्रारूप तैयार करने के बाद बहादुरगंज बिजलीघर पर जा धमके। उन्होंने कटौती के विरोध में नारेबाजी करके हंगामेदार प्रदर्शन किया। यही नहीं, वहां मौजूद मिले एक्सईएन (सिटी) आरएन सिंह ने इमरजेंसी रोस्टरिंग रोक पाने में लाचारी जताई तो कार्यकर्ता उनसे उलझ पड़े।
श्री मिश्र ने कहा: बिजली का संकट सहनशीलता की सारी हदें पार करता जा रहा है। पॉवर कारपोरेशन के सिस्टम कंट्रोल ने रोस्टिंग का जो चार्ट घोषित किया, उससे कई गुना अधिक कटौती होने से शहर केलोगों को बमुश्किल पांच-छह घंटे सप्लाई मिल पा रही है। कटौती का दौर खत्म होने के बाद लाइन फाल्ट से घंटों बिजली संकट बना रहता है। इन हालातों में जल्द सुधार नहीं होने पर कार्यकर्ता उग्र रूप धारण करने को मजबूर हो जाएंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा को ऊर्जा मंत्री केनाम दिए गए ज्ञापन में जिले को कटौती मुक्त घोषित कराकर 24 घंटे बिजली दिलाने, कटौती अवधि में लोकल फाल्ट दुरुस्त कराने, सर्वे कराकर सभी लाइनों के खंभे और तार ठीक कराने, नए कनेक्शनों पर धन की उगाही रोके जाने आदि मांगें की गई हैं। प्रदर्शन में दिवाकर मिश्रा, मो. हनीफ मंसूरी, सभासद मुकेश कुमार, मो. रिजवान, अनूप पांडेय आदि शामिल रहे।