- दस मई को रात्रि ड्यूटी के दौरान हुई थी आशीष
- घरवालों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मेरठ डीआईजी से की शिकायत
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। मोहल्ला बृज विहार कॉलोनी के एक युवक की गजरौला (जेपीनगर) में स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मेरठ के डीआईजी से शिकायत की है।
बृज विहार कॉलोनी निवासी देवेश शुक्ला ने बताया कि उनका भतीजा आशीष शुक्ला (30) गजरौला (जेपीनगर) स्थित एक फैक्ट्री में करता था। फैक्ट्री में उसे साइंसेस केमिकल फर्स्ट में बिना प्रशिक्षण व सेफ्टी के केमिकल टेस्ट पर रात्रि ड्यूटी पर लगा दिया गया। दस मई को रात्रि ड्यूटी के दौरान आशीष दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरठ के एक अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने आशीष का उचित उपचार नहीं कराया, जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं मौत के बाद घरवालों पर दबाव बनाकर आशीष के शव का दाहसंस्कार भी करा दिया गया। इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए डीआईजी मेरठ को पत्र भेजा गया है।