गृह स्वामी ने सदर पुलिस को दी तहरीर
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। इस समय ओसीएफ की डबल स्टोरी कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है। वे आए दिन एक न एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। साइकिल चोरी के बाद एक घर में पथराव किया गया। जिससे मकान की खिड़की का शीशा टूट गया। भयभीत गृहस्वामी ने घटना की तहरीर सदर पुलिस को दी है।
फैक्ट्री इस्टेट ओसीएफ डबल स्टोरी में मकान नंबर-आई-41 में अनुराग कुमार का परिवार रहता है। अनुराग ने बताया कि 14 मई को मकान के जीने के नीचे खड़ी साइकिल कोई चोरी कर ले गया। इसके बाद 16 मई को रात ढाई बजे किसी असामाजिक तत्व ने उनके घर पर ईंटें फेंकीं। जिससे घर की खिड़की का शीशा टूट गया। ईंट कमरे के अंदर आकर गिरी। जिससे परिजन बाल-बाल बच गए। जागे परिजनों ने शोर मचाया और बाहर आकर देखा तो कोई भागता हुआ दिखाई दिया। अनुराग ने इस मामले की शिकायत इंस्पेक्टर सदर से की है। उनका कहना है कि कॉलोनी में इन दिनों असामाजिक तत्व जीना हराम किए हैं। जिससे कॉलोनी के लोग भयभीत हैं। इंस्पेक्टर ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।