- रामनगर में जलकर हुई थी बॉबी की मौत
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। मोहल्ला रामनगर में जलकर हुई ब्यूटीशियन कविता कपूर उर्फ बॉबी कपूर की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को मोहल्ला रामनगर निवासी नवीन कपूर उर्फ सुदर्शन कपूर की पत्नी कविता कपूर आग में बुरी तरह से झुलस गई थीं। सोमवार को महिला ने बरेली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। कविता शहर में ब्यूटीपार्लर चलाती थीं। आरोप था कि नवीन कपूर ने कविता के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी थी। इस मामले में ब्यूटीशियन के भाई राहुल भल्ला ने नवीन कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पति समेत आठ के खिलाफ
दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। मोहल्ला बाडूजई प्रथम निवासी गोया ने बताया कि ससुरालीजनों ने उसे दहेज में बाइक और पचास हजार रुपये न देने पर प्रताड़ित किया। यही नहीं मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। सदर पुलिस ने पति नजीम उल्ला खां समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है।