अवैध खनन करने वालों की इंस्पेक्टर से नोकझोंक
- एसपी के आदेश पर पुलिस ने चलाया अभियान
- खन्नौत, गर्रा नदी से काफी तेजी से हो रहा है खनन
- चार ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, चार के खिलाफ रिपोर्ट
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। गुरुवार को एसपी डॉ. एके राघव के आदेश पर सदर पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। खन्नौत नदी से खनन करने लाई जा रहीं बालू से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पुलिस ने पकड़ लीं। इसको लेकर सदर थाने में खासा हंगामा हुआ और इंस्पेक्टर से नोकझोंक हुई। पुलिस ने खनन करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कब्जे में ले लीं। पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है।
इन दिनों सदर थाना क्षेत्र की खन्नौत और कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाली गर्रा नदी से बालू का अवैध खनन काफी तेजी से हो रहा है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी डॉ. राघव ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। सदर पुलिस ने गुरुवार की सुबह शहवाजनगर के सामने खन्नौत नदी से खनन कर लाई जा रहीं तीन ट्रॉलियां पकड़ लीं। इसके अलावा कैंट चौकी क्षेत्र में बालू से भरी ट्रॉली पकड़ ली गई। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन के कारोबारियों में खासा हड़कंप मच गया। तमाम लोग सदर थाने पहुंच गए और हंगामा करते हुए पुलिस पर दबाव बनाया, लेकिन इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने किसी की एक न सुनीं। उन्होंने बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया। साथ ही इस मामले में शहनवाज खां पुत्र अच्छन खां निवासी जलाल नगर बजरिया, साजिद खां पुत्र मुन्ने खां, नफीस खां निवासी एमनजई जलालनगर व लल्लू निवासी ककरा कलां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
नेता करते रहे फोन पर पुलिस ने नहीं सुनीं
अवैध खनन करने वालों को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा तो तमाम नेताओं की सिफारिशें आने लगीं। सत्ता पक्ष के एक विधायक का फोन भी सुबह के समय इंस्पेक्टर सदर के पास आया, लेकिन इंस्पेक्टर ने उनकी नहीं सुनी। इस पर नेता का एक व्यक्ति दोपहर के समय थाने भी पहुंचा और कहा कि नेताजी ने फोन किया था अगर हो सके तो कोई मदद कर दो। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि उच्चाधिकारियों का आदेश है कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाए, इसलिए वह कोई मदद नहीं कर सकते।
कोतवाली पुलिस नहीं करती है कार्रवाई
कोतवाली की अजीजगंज और राजघाट चौकी के बीच में गर्रा नदी के पुल के नीचे बालू का अवैध खनन होता है। अवैध खनन करने वाले चोरी चिपके नहीं, बल्कि जेसीबी से खनन कर बालू ट्रॉलियों में भरकर ले जाते हैं, बावजूद इसके कोतवाली पुलिस उनको नहीं पकड़ती है। गुरुवार को सदर पुलिस ने खनन करने वालों को पकड़ा, लेकिन कोतवाली पुलिस इस मुद्दे पर खामोश रही।
डीएम को भेज रहे हैं रिपोर्ट
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेश दिए गए हैं। सदर पुलिस ने बालू से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी हैं। इसकी रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की जा रही है।
-डॉ. एके राघव, पुलिस अधीक्षक