पुवायां। विधायक शकुंतला देवी ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर परिवार और समाज का नाम रोशन करें। अभिभावक भी बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें रोजगार परक शिक्षा दिलवाएं। इससे पूर्व विधायक ने अनुसूचित जाति के 116 छात्र छात्राओं को समाज कल्याण विभाग की ओर से प्राप्त 1.74 लाख रुपए शुल्क प्रतिपूर्ति के चेक वितरित किए। इस दौरान कालेज के अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रबंधक शंभूदयाल शर्मा, प्रधानाचार्य पीके शर्मा, डा. हरिओम अवस्थी, डा. मोहित निगम, डा. सुनील कुमार, अजय शर्मा, मुकेश सक्सेना, राजीव शुक्ला, डा. मनोज कुमार, डा. श्रवण सिंह सहित सभी प्रवक्ता मौजूद रहे।