डग्गामारों के विरोध में बंद है निजी बसों का संचालन
- बस मालिकों का आरोप, टेंपो और मैजिक संचालकों को है पुलिस का संरक्षण
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर प्राइवेट बसों का संचालन आज पांचवें दिन भी बंद रहा। इससे हरदोई आदि रूटों पर आने-जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी।
बस यूनियन की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महबूब अली खां ने कहा कि जब तक हरदोई रोड पर डग्गामार वाहनों का संचालन बंद नहीं होता तब तक बसों का संचालन नहीं करेंगे। इस रूट पर चल रहे टेंपो और मैजिक संचालकों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। ऐसी स्थिति में बस स्टाफ बसों का संचालन करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि एआरटीओ ने भी आश्वासन दिया था कि टेंपो का संचालन बंद किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा यदि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में तकबीर खां, गुड्डू, शब्बे, राजू, महेंद्र सिंह, बब्बन, मुनीम आदि मौजूद रहे।