0 समर्थन मूल्य से कम भुगतान का आरोप
0 एमडी ने दिया जांच का आश्वासन
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। गेहूं खरीद के लिए शासन से नामित नोडल अधिकारी/ राज्य खाद्य आवश्यक वस्तु निगम के प्रबंध निदेशक एचके ओझा के यहां लोनिवि गेस्ट हाउस में पहुंचने पर किसान नेताओं ने उनका घेराव किया। उन्होंने गेहूं का समर्थन मूल्य नहीं मिलने का आरोप लगाया।
राज्य खाद्य आवश्यक वस्तु निगम के प्रबंध निदेशक श्री ओझा बतौर नोडल अधिकारी आज यहां गेहूं खरीद की स्थिति और उसकी समीक्षा करने आए थे। यहां लोनिवि गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे तो वहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम के नेतृत्व में किसानों ने उन्हें घेर लिया और जैतीपुर में किसानों को खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य से कम भुगतान का आरोप लगाया। इस पर श्री ओझा ने जांच कराने और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व श्री ओझा ने रोजा मंडी में खरीद केंद्रों की निरीक्षण किया जहां बोरे नहीं मिले। इस पर उन्होंने बोरों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टोरेज की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसकी रिपोर्ट शासन को देंगे। बाद में अधिकारियों की बैठक कर गेहूं खरीद पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम वित्त श्री शिशिर डिप्टी आरएमओ अजीत कुमर त्रिपाठी सहित खरीद एजेंसियों के प्रबंधकगण मौजूद रहे।