गेहूं खरीद के मुद्दे पर लगाए आरोप
0 सपा नेता राधेश्याम यादव ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
0 डीएम आफिस पर 21 से बेमियादी हड़ताल की धमकी
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में सपा के विधायकों और सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि गेहूं खरीद में किसानों के साथ हो रही लूट में पार्टी के सांसद, विधायकों व जिलाध्यक्ष के लोगों का हिस्सा तय है, इसलिए ये नेता किसानों के शोषण पर चुप्पी साधे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि यदि किसानों का शोषण बंद नहीं हुआ तो वह 21 र्मई से कलक्ट्रेट पर अनशन पर बैठ जाएंगे।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में श्री यादव ने कहा है कि गेहूं खरीद से जुड़े अधिकारी व आढ़तियों की साठगांठ से किसानों को 1280 रुपये के बजाय प्रति क्विंटल 1050 रुपया ही मिल रहा है। क्रय केंद्रों पर किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा, खुले बाजार में किसान गेहूं बेचने को मजबूर हैं। आरोप लगाया कि किसान की गाढ़ी कमाई की लूट में सपा के सांसद, विधायकों व जिलाध्यक्ष के लोगों का भी हिस्सा है। इसी वजह से ये नेता चुप्पी साधे हैं और किसानों की मदद को आगे नहीं आ रहे। क्रय केंद्रों से जुड़े हैंडलिंग ठेकेदारों ने अपने लोगों के बैंक में खाते खुलवा रखे हैं और उन्हीं के नाम से भुगतान निकाल रहे हैं। क्रय पंजिका व चेकों का मिलान किया जाए तो घोटाले का भंडाफोड़ हो जाएगा।
श्री यादव ने मुख्यमंत्री से कहा है कि गेहूं खरीद में किसानों की लूट से सरकार की छवि खराब हो रही है, यदि सख्त कदम नहीं उठाया तो पार्टी का मिशन 2014 पूरी तरह फेल हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि 20 मई तक किसानों को 1285 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान नहीं हुआ तो 21 मई को सुबह दस बजे से जिलाधिकारी कार्यालय पर बेमियादी भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।
इस बारे में सीएम को बता दिया है
हम डीएम से मिले थे और उन्हें बताया कि किसानों से लूट हो रही है। उनसे कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य का पूरा भुगतान मिलना चाहिए। डाला वसूली रोकने के लिए भी डीएम से कहा है तथा पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है। -मिथलेश कुमार, एमपी
डीएम से फिर मिलेंगे
गेहूं खरीद में किसानों को समर्थन मूल्य न मिलने को लेकर सबसे पहले हम डीएम से मिले। डीएम ने सख्ती भी की, किंतु बाद में व्यवस्था फिर खराब हो गई। किसानों को प्रति क्विंटल 1285 रुपया दिलाने के लिए डीएम से फिर मिलेंगे।
-राजेश यादव, विधायक
सपा के लोग कर रहे हैं ठेकेदारी: रोशन लाल
पांच साल में सपा कर देगी किसानों को तबाह
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। तिलहर के बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा है कि गेहूं खरीद केंद्रों पर बसपा का कोई व्यक्ति ठेकेदार नहीं है। सभी केंद्रों पर सपा के लोग किसानों को लूट रहे हैं। क्रय केंद्रों पर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल है। सपा से जुड़े ठेकेदार व्यवस्था पर हावी हैं। इन ठेकेदारों को सपा के सांसद व विधायक का संरक्षण मिला हुआ है। जिसके चलते किसानों का गेहूं का घोषित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। समर्थन मूल्य से ढाई सौ रुपये प्रति क्विंटल कम पर खरीद हो रही है। उन्होंने कहा कि तिलहर विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लाकों में कोई भी बसपा का कार्यकर्ता गेहूं खरीद से नहीं जुड़ा है, जबकि सपा के कई बड़े नेता खरीद सेंटर चला रहे हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों की हमदर्दी का ढोंग कर सत्ता पर काबिज होने वाली सपा सरकार का किसान विरोध चेहरा दो महीने में ही सामने आ गया है। अगर इसी तरह से सरकार चलेगी तो पांच साल में किसान तबाह हो जाएगा।