जलालनगर में चार दिन से है पानी की किल्लत
आवास विकास कॉलोनी में नलकूप फुंकने से सप्लाई हुई बाधित
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। चार दिन से पानी की सप्लाई ठप होने पर जलालनगर वालों ने लाल इमली चौराहे पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पालिका कार्यालय में जलकल प्रभारी का घेराव किया। जलकल प्रभारी ने शीघ्र ही पानी सप्लाई सुचारु करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि इस नलकूप से आवास विकास के अलावा महमंद जलालनगर आदि मुहल्लों को पानी की सप्लाई होती है। बताया जाता है कि पिछले चार दिन से उक्त नलकूप का मोटर फुंका पड़ा था जिससे सप्लाई बंद हो गई थी। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से मुहल्ले वासी भड़क गए और आज पूर्व पालिका सदस्य आसिफ सलीम उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में एकत्र होकर लाल इमली चौराहा पहुंचे जहां सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पालिका दफ्तर में जलकल प्रभारी राजेश अस्थाना का घेराव किया। इस दौरान श्री अस्थाना ने बताया कि नया मोटर आज शाम तक यहां पहुंच जाएगा। जल्द से जल्द उसे फिट कर पानी की सप्लाई सुचारू करा दी जाएगी।
प्रदर्शन में मुनीर, फौजी, मिन्ना, शमीमुद्दीन, संजीव, भोलू, शामीन, यामीन, फहीम, नत्थू, नवी उल्ला, वकार आदि शामिल रहे।