घबराहट होने पर निकले थे वार्ड से बाहर
- जिला अस्पताल में चल रहा था अस्थमा का इलाज
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। इलाज कराने आए एक बुजुर्ग जिला अस्पताल की तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
थाना मदनापुर के गांव बरखेड़ा जैपाल निवासी हरद्वारी लाल मिश्रा (65) अस्थमा के मरीज थे। परिजनों ने उन्हें मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल की तीन मंजिल स्थित मेल वार्ड में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया था। बुधवार को दोपहर करीब साढे़ तीन बजे हरद्वारी लाल टहलने के इरादे से वार्ड के बाहर आ गए। रेलिंग के करीब आते ही वह फिसलकर नीचे गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
नर्स ने किया था मना
हरद्वारी लाल जब चारपाई से उठकर बाहर निकल रहे थे तो यहां ड्यूटी पर तैनात नर्स ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि मन बहुत घबरा रहा है, थोड़ा बाहर निकल कर टहल लूं। यही कहकर वे बाहर निकल पड़े और हादसे के शिकार हो गए। सूचना पर परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए हैं।