गर्मियों की छुट्टी में बहुत उपयोगी हैं समर कैंप
- नगर में बड़ी संख्या में चल रहे हैं यह कैंप, तो कुछ हैं जल्द खुलने की तैयारी में
अजय अवस्थी
शाहजहांपुर। वार्षिक परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, घर में बच्चे खूब धमाल कर रहे हैं। उधर, अभिभावकों ने शहर में चल रहे समर कैंपों का फायदा लेने शुरू कर दिया है। जिनमें सुबह-शाम छात्र-छात्राएं कुछ न कुछ सीखते नजर आ रहे हैं।
नृत्य सीखने आई हूं: शशांकी
एक डांस इंस्टीट्यूट में चल रहे समर कैंप में नृत्य का प्रशिक्षण लेने वाली कक्षा 12 की छात्रा शशांकी वर्मा कहती हैं कि छुट्टियों में खाली बैठने से बेहतर है कि कुछ सीखा जाए। चूंकि उसे डांस का शौक है, इसलिए समर कैंप का लाभ उठा रही हूं।
डांसर बनने का है सपना: सौम्या
रोशनगंज निवासी इंटर की ही छात्रा सौम्या अग्रवाल डांस के पूरे मूड में रहती हैं। बताया: वह एक अच्छा डांसर बनना चाहती है, इसलिए समर कैंप का लाभ उठा रही है। उसे बेस्टर्न म्यूजिक पर डांस करना बहुत अच्छा लगता है।
उपयोगी होते हैं कैंप: ओजस्वी
गौहरपुरा निवासी ओजस्वी गुप्ता दूसरे समर कैंप में फैशन डिजाइनिंग, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कहा: समर कैंप बच्चों के लिए बहुत उपयोगी साबित होते हैं। यहां प्रशिक्षक पूरे मन से सिखाते हैं।
खाली बैठना नहीं भाता: हर्षिता
हर्षिता मुहल्ला बीवीजई की रहने वाली है और वह कक्षा छह की छात्रा है। शौक तो उसे डांस का है, लेकिन कैंप में वह फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण ले रही है। खाली बैठना उसे अच्छा नहीं लगता, इसलिए वह शौक पूरा कर रही है।
शौक पूरा होता है: श्वेता
कच्चा कटरा निवासी श्वेता गुप्ता को वैसे तो बैंक की नौकरी अच्छी लगती है और वह भविष्य में इसी लाइन को चुनना चाहती है, लेकिन छुट्टियों में फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण लेकर यह शौक भी पूरा करना चाहती है।
बहुत-कुछ सीखने को मिलता है: सेठ
कच्चा कटरा क्षेत्र में चल रहे समर कैंप में पेंटिंग की प्रशिक्षिका श्वेता सेठ का कहना है कि बच्चों के लिए पढ़ाई बोझ न बने इसके लिए समर कैंप बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। वह समय निकालकर कैंप में खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं।
समय का सदुपयोग होता है यहां: शिवा
एक अन्य प्रशिक्षिका शिवा वैश्य बच्चों को ड्राइंग के गुर सिखा रही हैं। उनका मानना है कि शिक्षा से इतर जो भी क्रिया-कलाप होते हैं, उनमें बच्चे बहुत रुचि दिखाते हैं। समर कैंप समय का सदुपयोग करते हैं। इनमें बच्चों को काफी-कुछ सीखने को मिल जाता है। प्रशिक्षकों को भी अपने अनुभव बांटने में खुशी होती है।