धर्मापुर के लोगों की बंडा तक मार्ग निर्माण कराने की मांग
- वायदा पूरा नहीं करने का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क
बंडा। गांव धर्मापुर के लोगों ने बंडा से गांव तक मार्ग निर्माण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने नेताओं पर वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। आरोप है कि मार्ग निर्माण नहीं होने से कुछ लोग रास्ते पर अवैध कब्जा करते जा रहे हैं जिससे मार्ग लगातार सिकुड़ता जा रहा है।
गांव वालों ने बताया कि करीब तीन दशक पूर्व राज्यसभा सदस्य रहे पंडित शिवकुमार मिश्रा ने मार्ग पर मिट्टी कार्य कराया था। उस समय भी कुछ लोग मार्ग बनने में रोड़ा लगा रहे थे। सन 1997 में गांव के रासबिहारी की पत्नी फूलमती क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी तो उन्होंने प्रयास कर मार्ग पर खड़ंजा लगवा दिया। कुछ वर्ष बाद खड़ंजा उखड़ गया। उसके बाद से गांव के लोग तमाम बार मार्ग निर्माण कराए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी। रासबिहारी शुक्ला ने बताया कि सांसद से कई बार सीमेंटिट रोड बनवाने को कहा गया। उन्होंने वायदा भी किया पर अब तक पूरा न किया। खड़ंजे पर भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। परेशान लोगों ने आज गांव में नेताओं और अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मार्ग निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लोगों ने गांव के रास्ते को ब्लाक मुख्यालय होते हुए पूरनपुर रोड से जोड़े जाने की मांग की है।