बंडा के किसानों ने एसडीओ, जेई को घेरा
- 14 मई को भूरखेड़ा फीडर के लोगों नेकिया था प्रदर्शन
- नभीची, नाहिल सहित कई फीडर प्रभावित, फसलें सूखीं
अमर उजाला नेटवर्क
पुवायां। नौ महीने से फुंका पड़ा दस एमबीए का ट्रांसफार्मर अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। संसाधनों के अभाव में जिस फीडर की बिजली काटी जाती है, वहां के किसान उपकेंद्र पर आकर धरना प्रदर्शन शुरू कर देते हैं।
गौरतलब है कि नौ महीने पहले उपकेंद्र पर लगा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। तमाम बार मांग करने के बाद भी ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं रखा जा सका है। जिस कारण यहां से निकले फीडरों को बारी-बारी से बिजली सप्लाई दी जा रही है। भूरखेड़ा फीडर पर बिजली कटौती होने पर किसानों ने 14 मई को उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर ऊपर से मिल रही 14 घंटे की बिजली सप्लाई दिलवाने की मांग की थी। आज बंडा फीडर के किसान भाकियू नेताओं के साथ उपकेंद्र पर जा धमके। किसानों ने एसडीओ और जेई का घेराव कर बिजली कटौती पर नाराजगी जताई।
एसडीओ को दिए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि ट्रांसफार्मर नहीं रखे जाने से नभीची और नाहिल सहित तमाम फीडर प्रभावित हैं। जिससे फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं रखवाया गया तो किसान उग्र आंदोलन पर बाध्य होंगे।
एसई लोकेश श्रीवास्तव ने फोन पर किसानों को जल्द ही ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन के दौरान मंजीत सिंह, हरवंश राना, गुरूनाम सिंह, रोशन सिंह, राजा सिंह, परमजीत सिंह, बल्देव सिंह, करतार सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
बिजली कटौती के खिलाफ
कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन
जलालाबाद। बिजली की अघोषित कटौती में दो दिन के अंदर सुधार न होने पर कांग्रेस पार्टी धरना-प्रदर्शन को बाध्य होगी। डीएम को संबोधित नायब तहसीलदार को दिए ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने नगर को डबल ग्रुप के तहत 20 घंटे सप्लाई देने की मांग की है। इसके अलावा मुहल्ला प्रतापनगर तथा बारह पत्थर पर कई हफ्तों से फुंके ट्रांसफार्मर अविलंब बदले जाने, कांशीराम आवासों के लिए ट्रांसफार्मर मुहैया कराने आदि की मांग की है। इस मौके पर अतित गुप्ता, संजय पांडेय, छोटेलाल मिश्रा, नवीन आदि मौजूद रहे।