मुन्नूगंज फाटक के पास से चार लोग गिरफ्तार
- चालीस हजार रुपये और सात मोबाइल भी मिले
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। आईपीएल पर प्रतिदिन लाखों रुपये की सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार को सट्टे के एक अड्डे पर छापा मारा। यहां से चार लोगों को सट्टा लगाते समय गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सात मोबाइल और करीब चालीस हजार रुपये बरामद हुए हैं।
शहर में इस समय सट्टे का बाजार गर्म है। जब से आईपीएल मैच शुरू हुए हैं, तब से इस धंधे में और तेजी आ गई है। प्रतिदिन लाखों रुपये का सट्टा एक-एक मैच पर लगा दिया जाता है। सट्टेबाज इस धंधे को हाईटेक रूप से अंजाम दे रहे हैं। पर्ची की बजाए मोबाइल से सट्टा लगाया जाता है। सीओ सिटी राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार को शाम के समय मुन्नूगंज फाटक के पास चल रहे सट्टे के अड्डे पर छापा मारा। कई लोग यहां से भाग गए, जबकि चार को पकड़ कर पुलिस कोतवाली ले आई।
कोतवाल नरेंद्र प्रतान ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपना नाम विशाल उर्फ पिंटू यादव, रिंकू वर्मा, राहुल सारस्वत उर्फ गुड्डू व सोनू गुप्ता बताया है। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से सात मोबाइल फोन, 40 हजार 151 रुपये बरामद हुए हैं।
सट्टेबाजी का धंधा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
-राजेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी (नगर)