24 घंटे में मुश्किल से मिल रही पांच-छह घंटे आपूर्ति
डीएम ने सप्लाई दुरुस्त करने को कहा
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। बिजली की समस्या गहराती जा रही है। भीषण गर्मी के मौसम में सप्लाई दुरुस्त न होने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। डीएम एके बरनवाल ने मुख्य अभियंता से बात कर सप्लाई सुचारु किए जाने को कहा है।
बिजली कटौती का हाल यह है कि 24 घंटे में मुश्किल से पांच छह घंटे ही बिजली मिल पा रही है। पीक आवर्स में बत्ती गुल होने से जहां लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं उद्योगधंधे भी चौपट हो रहे हैं। दिन में तो बिजली गायब रहती ही है। शाम को अगर आती भी है तो फिर आंख मिचौली शुरू हो जाती है। आलम यह है कि घरों में लगे इनवर्टर भी फेल हो गए हैं। बाजार में जनरेटरों की घड़घड़ाहट से दुकानदारों की दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
इस संबंध में डीएम श्री बरनवाल ने बताया कि उन्होंने चीफ इंजीनियर से अधिक से अधिक बिजली देने की बात कही है ताकि गर्मी में लोगों को राहत मिल सके।