अंजान चौकी के पास अक्सर रहता है जाम
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। अंजान चौकी के पास जाम की समस्या को देखते हुए बोलार्ड लगाकर सड़क को डिवाइड कर दिया गया है। अब आने-आने वाले वाहनों का रास्ता अलग-अलग कर दिया गया है।
शहर की अंजान चौकी के पास अक्सर जाम की समस्या रहती है। यहां पर वाहन अक्सर आड़े तिरछे लग जाते हैं। आमने सामने वाहन आने से जिद्दोजहद भी होती है। जिससे काफी काफी देर जाम लगा रहता है। इसे देखते हुए टीएसआई ने सड़क के बीच में 27 बोलार्ड लगाएं हैं, जिनसे सड़क दो हिस्सों में बंट गई है। एक ओर से वाहन आएंगे तथा दूसरे ओर से जाएंगे। टीएसआई ने बताया कि इससे जाम की समस्या नहीं होगी।