अवैध संबंधों में आड़े आ रहा था ओमपाल
- आरोपी पत्नी और चाचा गिरफ्तार, रिपोर्ट
- युवक की साल भर पहले हुई थी शादी
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। अवैध संबंधों में आड़े आने पर पत्नी ने रिश्ते के चाचा के साथ अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। सोमवार की रात युवक को जहर दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं मामला आत्महत्या का करार देने के उद्देश्य से उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना थाना गढ़ियारंगीन के गांव कुंवर गौंटिया की है। गांव निवासी ओमपाल (20) की एक साल पहले विजय देवी से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही युवती के ओमपाल के चाचा अथर पाल से अवैध संबंध हो गए। इसका विरोध करने पर अथरपाल, ओमपाल से रंजिश मानने लगा। विजय देवी ने भी अवैध संबंधों में आड़े आ रहे पति को ठिकाने लगवाने की साजिश रच डाली।
पिता इंद्रपाल ने बताया कि सभी लोग छत पर सो रहे थे, इसी दौरान सोमवार की रात ओमपाल को जहर दे दिया गया। वह तड़प कर मरने लगा, तभी हमलावरों ने उसे कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लोग भाग गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। साथ ही आरोपी युवती और मृतक के चाचा अथर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसओ गढ़ियारंगीन ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।