- श्रमिक की पत्नी का इलाज न कराने का आरोप
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। निर्माणाधीन दीवार ढह गई। मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए गृहस्वामी के पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला मोहम्मद जई निवासी राजीव श्रीवास्तव (40) सोमवार को केरूगंज निवासी अजय कुमार के घर चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने गया था। यहां दीवार ढह गई थी और मलबे में दब कर राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया था। राजीव का उपचार कराने की बजाए अजय का पुत्र सौरभ शुक्ला उसके घर के दरवाजे पर घायल हालत में फेंककर भाग गया था। कुछ देर बाद शाम छह बजे राजीव ने दम तोड़ दिया था। मंगलवार को उसके शव को पोस्टमार्टम कराया गया।
उधर, कोतवाली पुलिस ने राजीव की पत्नी की ओर से सौरभ शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कहा गया है कि राजीव की मौत सौरभ की लापरवाही से हुई। अगर सौरभ घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाता तो शायद वह बच सकता था।