0 अभिव्यक्ति नाट्य संस्था पहली जून को खेलेगा पूर्ण कालिक नाटक
0 दो दर्जन महिला-पुरुष कलाकार पूर्वाभ्यास करने में जुटे
शाहजहांपुर। जिले के नाट्य प्रेमियों को इस बार शीघ्र ही पूर्ण कालिक नाटक देखने को मिलेगा। अभिव्यक्ति नाट्य संस्था के बैनर तले खेले जाने वाले नाटक का पूर्वाभ्यास पिछले दो माह से एसपी कालेज परिसर में किया जा रहा है, जिसमें लगभग दो दर्जन कलाकार पसीना बहाकर अपने अभिनय और संवाद अदायगी को मांझने में जुटे हुए हैं।
प्रख्यात नाटककार डीपी सिन्हा का नाटक ‘कथा एक कंस की’ कोई पौराणिक कंस की कथा भर नहीं है, अपितु कंस के माध्यम से इतिहास की उस घटना को पहचानने की कोशिश है, जिसमें स्वेच्छाधारी शासक समय-समय पर आते रहते हैं। ऐसे ही अनेक कंस में से एक कंस की कहानी बखूबी नाटक में देखने को मिलेगी। संस्था के महासचिव शमीम आजाद के निर्देशन में तैयार हो रहे नाटक का मंचन पहली जून को गांधी भवन में होना प्रस्तावित है।
नाटक के पूर्वाभ्यास में स्वयं श्री आजाद के अलावा नेहा अंसारी, शालू यादव, विनीत सिंह, समीक्षा श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, तसव्वर, राहुल वाजपेयी, दिव्यांशु सिंह, राजेश भारती, प्रवीण गौड़, निशांत पांडेय, राम करन राठौर, अरविंद चोला, राम कृपाल, जयदेव, हैदर, अमित, राहिद, अनुराग राठौर, शिवा सक्सेना, रिजवान, गुृलशाद अंसारी, नौशाद अंसारी, विकास, संजय गुप्ता, यश, हिमांशु, राज कुमार, रमा शंकर राठौर आदि शामिल हैं।