निगोही (शाहजहांपुर)। विधायक पुत्र का पैर फिसल जाने से वह नल पर जा गिरे और नल की टोटी से उनके हाथ में चोट आ गई। इस बीच कमर में लगा पिस्टल जमीन पर गिर गया और गोली चल गई।
सोमवार सुबह बसपा विधायक रोशनलाल वर्मा के पुत्र मनोज वर्मा घर में ही पैर फिसल जाने से नल पर गिर गए और उनके हाथ में चोट आ गई। मनोज वर्मा के फिसलते ही वह फर्श पर गिरते, इससे पहले ही उनकी कमर में लगा पिस्टल भी जमीन पर जा गिरा और उससे फायर हो गया। अचानक पिस्टल से हुए फायर से किसी केचोट नहीं आई है।
उधर यह अफवाह फैल गई कि मनोज वर्मा ने घर में कलह के चलते पिस्टल से अपने गोली मार ली। विधायक रोशनलाल वर्मा ने स्पष्ट किया है कि उनके घर किसी तरह की कोई कलह नहीं है। कुछ लोग जान बूझकर इस तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं।
विधायक पुत्र ने भी ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। यह जरूर स्वीकारा कि नल पर गिरने के दौरान उनके पिस्टल से गोली चली थी, लेकिन वह किसी के लगी नहीं।