साथी गंभीर रूप से घायल
सेहरामऊ दक्षिणी। ऐंठापुर नहर के पास सोमवार शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बादशाहनगर का रहने वाला पथरासन अपने साथी मंगलाचरण के साथ बाइक से किसी कार्यवश सेहरामऊ दक्षिणी गया था। शाम पांच बजे के आसपास जब वह बादशाहनगर लौट रहा था, तो ऐंठापुर नहर के पास सीतापुर की ओर से आ रही कार की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पथरासन की मौत हो गई और मंगलाचरण गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर, टक्कर लगने से कार भी एक खाई में जाकर पलट गई। हालांकि उसमें सवार किसी के भी चोट नहीं आई है। इधर घटनास्थल के पास ही ट्रैक्टर की मरम्मत कर रहे खन्ना जी नामक व्यक्ति का कहना है कि दुर्घटना के दौरान बाइक उछलकर उसके जा लगी, जिससे वह भी घायल हुआ है। इधर, कार चालक का कहना है कि उसकी कार की किसी से भी टक्कर नहीं हुई है। चूंकि बाइक मरम्मत किए जा रहे ट्रैक्टर से टकराई थी, हड़बड़ाहट में उसने कार को बचाने का प्रयास किया तो वह खंती में जाकर पलट गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।