गांव वालों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया
जलालाबाद। सोमवार सुबह गांव हार हबले में खाना बनाते समय उड़ी एक चिंगारी ने करीब डेढ़ दर्जन छप्परदार घरों को अपनी चपेट में लेकर सारा घरेलू सामान और गल्ला जलकर राख कर दिया। गांव वालों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। सूचना पाकर गांव पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी है।
सुबह करीब आठ बजे गांव के अरविंद के घर खाना बन रहा था। छप्परदार रसोई में किसी के मौजूद न होने पर चूल्हे से उड़ी चिंगारी उसी छप्पर में जा घुसी और पलट झपकते छप्पर धू-धूकर जलने लगा। इस दौरान चल रही तेज हवा ने घी का काम किया और जब तक इस आग पर काबू पाया जाता तब तक पड़ोस में रहने वाले रामप्रकाश, रामसागर, तारावती, सरदार, रघुवीर, राजेश, अवधेश, विकास, आरेंद्र, बागीश, आदित्य, रामऔतार, गुड्डू, अजयपाल, राजीव, प्रमोद तथा रामनिवास के घर भी इस अग्निकांड की चपेट में आ गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक इन घरों का सारा घरेलू सामान गेहूं, सरसों, मसूर आदि गल्ला जलकर राख हो चुका था।