0 बाडूजई प्रथम के लोगों ने निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की
0 दूसरे वार्डों के मतदाताओं के नाम हटाने की मांग
शाहजहांपुर। निकाय मतदाता सूची में दूसरे मोहल्लों के मतदाताओं के नाम फर्जी रूप से दर्ज किए जाने की शिकायत वार्ड संख्या-33 बाडूजई प्रथम के मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से की है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। पत्र की प्रति जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।
निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में कहा गया है कि एक जून 2011 को प्रकाशित मतदाता सूची में बड़ी संख्या में दूसरे वार्डों/ मोहल्लों के मतदाताओं के नाम जोड़ने का मामला सामने आया है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष चुनाव कराया जाना संभव नही है। ज्ञापन में कहा गया कि वार्ड संख्या-34 बारादरी भाग संख्या-221, मकान संख्या-99, क्रम संख्या-83 से 90 तक जो मतदाता दर्ज हैं, यही मतदाता वार्ड संख्या-33 बाडूजई प्रथम, भाग संख्या-215, मकान संख्या-843/ 4, क्रम संख्या-621 से 629 तक दर्ज है जबकि वास्तव में यह सभी मतदाता वार्ड संख्या-34 के निवासी हैं और इनका आवास पक्का तालाब के दक्षिण स्थित कॉलोनी में हैं। इसी तरह बड़े पैमाने पर मतदाता सूचियों में गड़बड़ी है। पत्र में बाडूजई प्रथम के सभी मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराने और सूची में दर्ज हुए दूसरे वार्डों के मतदाताओं के नाम हटाए जाने की मांग की है।
पत्र भेजने वालों में आदिल खान, फाजिल खान, शानू खान, सुनील यादव, नैनसिंह, जुल्फिकार, रशीद सिराज, वाहिद हुसैन आदि शामिल हैं।
0000000
बीएलओ पर फर्जी वोट बनाने का आरोप
जलालाबाद। नगर के मोहल्ला नवीननगर निवासी तनवीर खां ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके वार्ड में बीएलओ ने धांधली कर तमाम लोगों के ऐसे फर्जी वोट बना दिए गए जो आसपड़ोस के गांव के निवासी हैं अथवा उनके अन्य वार्डों में पहले से ही वोट बने हैं। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि आपत्ति फार्म भरकर दिए जाने के बाद भी इन फर्जी वोटों को निरस्त नहीं किया गया। एसडीएम विनय पाठक ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।