शाहजहांपुर। लोहिया कॉलोनी स्थित बाबा त्रिलोचननाथ मंदिर पर चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास रामकुमार मिश्र ‘कुमार’ ने रामकेवट का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने सुनाया कि सीता जी, लक्ष्मण जी सहित गंगा तट पर पहुंचकर श्रीराम ने जब केवट से गंगा पार कराने को कहा तो वह बोला: आपकी चरण धूलि से पत्थर शिला नारी बन गई। मेरी तो यह काठ की नाव है। अत: चरण धोए बिना नाव पर नहीं बिठाऊंगा। अनुमति मिलने पर वह कठौता में जलभर लाया और श्रीराम के चरण धोने लगा। श्रीराम ने सीता जी और लक्ष्मण जी की ओर देखा और मुस्कराने लगे। कथा के अंत में आरती और प्रसाद वितरण हुआ। आयोजन में अरुण पाठक, अनिल मिश्र, रवींद्र प्रकाश, मनोज, रामचंद्र आदि का सहयोग रहा।