0 साफ्टवेयर पर आय-व्यय देने वाले गांवों को तोहफा
0 परफॉर्मेंस ग्रांट में मिली धनराशि से होंगे विकास कार्य
शाहजहांपुर। प्रदेश सरकार ने जिले की 879 ग्राम पंचायतों को 13वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर सामान्य निष्पादन अनुदान (परफॉर्मेंस ग्रांट) की द्वितीय किश्त के तौर पर पांच करोड़ 40 लाख 77 हजार 245 रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह वित्तीय तोहफा केवल उन्हीं ग्राम पंचायतों को अनुमन्य हुआ है जिन्होंने निष्पादन अनुदान मद की पहली किश्त में स्वीकृत धनराशि का आय-व्यय ब्यौरा शासन से निर्धारित प्रिया सॉफ्टवेयर पर नियत समयावधि में फीड कराया था।
जिला पंचायतराज अधिकारी अभय कुमार शाही ने बताया: जिले में 922 ग्राम पंचायतों में से प्रिया सॉफ्टवेयर पर आय-व्यय ब्यौरा फीड कराने में 43 ग्राम पंचायतें पिछड़ गईं, लेकिन इस पैमाने पर प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में जनपद की उपलब्धि सर्वाधिक 95 फीसदी रही। शासन ने इस मद में प्रदेश की कुल 51 हजार 914 में से केवल 12 हजार 344 ग्राम पंचायतों को 95.51 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
डीपीआरओ के अनुसार: शासन के इस फैसले से उम्मीद है कि जिले की जो ग्राम पंचायतें परफॉर्मेंस ग्रांट की दूसरी किश्त पाने से वंचित रह गईं, वे अपने स्तर से हुई लापरवाही से भविष्य में सबक लेंगी और अपने आय-व्यय को प्रिया साफ्टवेयर पर समय से फीड कराने को प्रेरित होंगी। जो धनराशि जारी हुई है, उससे संबंधित गांवों के सामान्य विकास कार्यों में तेजी आएगी।