0 अग्निशमन दल ने पाया आग पर काबू
शाहजहांपुर। कोतवाली थानांतर्गत मंडी बाजार में सोमवार दुपहर एक होटल में गैस सिलेंडर लीक हो जाने से लगी आग में तीन दुकानों का सामान राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।
मंडी में मिशन स्कूल के समीप रामदास की एक छोटी सी दुकान है। यहां कमर्शियल सिलेंडर में तीन कनेक्शन जोड़कर काम चलाया जा रहा था। सोमवार दुपहर सिलेंडर लीक हो जाने से दुकान में आग लग गई। इसी बीच उसके आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। होटलनुमा दुकान के एक ओर दीपू की पत्तल-दोना की दुकान है, जो आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दूसरी ओर मो. सादिक की नूरी क्लाथ हाउस नाम की एक दुकान है, आग से यह दुकान भी नहीं बची और बाहर टंगे सूट तथा अन्य कपड़े राख हो गए। इतना ही नहीं दोना-पत्तल की दुकान से सटी रोहित रस्तोगी की मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप है, जिसके शीशे टूट गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह के नेतृत्व में उनके दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।