ककरा कलां पॉवर सब स्टेशन
0 परेशान हुए कतारबद्ध वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं
शाहजहांपुर। ककरा कलां पॉवर सब स्टेशन से एक कैशियर को हटाकर तहसील सदर के विभागीय स्पॉट बिलिंग सेंटर में स्थानान्तरित कर दिए जाने से सोमवार को सब स्टेशन पर बिजली जमा करने वाले उपभोक्ताओं, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि ककरा सब स्टेशन से शहर के विभिन्न मोहल्लों के करीब पांच हजार उपभोक्ता संबद्ध हैं। उनके बिल जमा करने के लिए वहां दो कैशियर नियुक्त किए गए थे, लेकिन वहां तैनात कैशियर अवधेश कुमार को सदर तहसील के बिलिंग सेंटर भेज दिया गया। इस कारण सभी उपभोक्ताओं की रसीदें जारी करने का कार्य बोझ दूसरे कैशियर गंगाराम पर आ गया। इस वजह से जो उपभोक्ता सोमवार को अपने बिल जमा करने सब स्टेशन पर पहुंचे, उन्हें कतार में लगकर देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ी।
सर्वाधिक दिक्कत वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को हुई। हालांकि, कैशियर ने बाद में महिलाओं को कक्ष के अंदर बुलाकर उनके बिल अलग जमा किए, लेकिन उनकी देखादेखी अन्य उपभोक्ता भी लाइन तोड़कर कक्ष में घुसने लगे। इससे काम में अव्यवस्था फैली और कतारबद्ध उपभोक्ताओं में खीझ पनपने लगी। इसकी शिकायत सब स्टेशन केप्रभारी जेई जीडी जोशी से की गई, लेकिन दोपहर बाद तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका।