डग्गामार वाहनों की राज्यमंत्री से शिकायत
शाहजहांपुर। हरदोई रूट पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों का संचालन नहीं रोके जाने के विरोध में प्राइवेट बस स्टाफ यूनियन ने सोमवार को तीसरे दिन भी निजी बसों की चक्का जाम हड़ताल जारी रखी। इस बीच, यूनियन के अध्यक्ष महजूज अली खां ने प्रदेश के राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद से दूरभाष पर संपर्क करके परमिट वाली निजी बसों केलिए अनुमन्य हरदोई रूट पर डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराए जाने का अनुरोध किया है।
बता दें कि हरदोई रूट पर यूनियन से जुड़ी करीब 40 बसें सवारियां ढोने को अनुमन्य हैं, लेकिन इसी मार्ग पर तमाम डग्गामार जीपें और तिपहिया वाहन भी सवारियां उठाकर बसों की आय में सेंधमारी कर रहे हैं। इन अवैध वाहनों का संचालन बंद कराने को यूनियन ने प्रशासन और पुलिस समेत परिवहन के अफसरों को कई बार ज्ञापन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में शनिवार से बसों की बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी।
यूनियन के अध्यक्ष श्री खां के अनुसार पिछले दिनों बस स्टैंड पर स्वागत समारोह में आए राज्यमंत्री श्री अहमद से सोमवार को फोन पर वार्ता करके डग्गामार वाहनों के संचालन से जुड़े लोगों और उन्हें शह देने वाले अधिकारियों की शिकायत की। इस पर राज्यमंत्री ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी से वार्ता करके हरदोई रूट पर डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराने का आश्वासन दिया है।