0 बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता
शाहजहांपुर। बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के विरोध पैटर्न को अपनाते हुए सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए। उन्होंने दोपहर अंटा चौराहा पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और बाद में वहीं पर पॉवर कारपोरेशन के प्रभारी अधीक्षण अभियंता का पुतला फूंककर नाराजगी का इजहार किया।
बता दें कि तमाम संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के बावजूद बिजली की इमर्जेंसी रोस्टिरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। कल रविवार को दिन केअलावा रात नौ से 12 बजे तक सभी सब स्टेशनों से शहर की बत्ती गुल रखी गई। इसी के विरोध में राजद कार्यकर्ता लामबंद होने को मजबूर हुए। इससे पहले बाड़ूजई द्वितीय स्थित राजद कार्यालय पर हुई आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने प्रदर्शन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती लगातार बढ़ने से शहर के लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है। बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली गुल रहने से शहर में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं और गर्मी से बेहाल लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। बैठक के बाद कार्यकर्ता अधीक्षण अभियंता का पुतला तैयार करके अंटा चौराहे पर पहुंचे।
वहां उन्होंने कुछ देर तक बिजली अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में वहीं पर अधीक्षण अभियंता के पुतले को आग के हवाले कर दिया और कटौती नहीं थमने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रदर्शन और पुतला दहन मेें अखिलेश कुमार वर्मा, डॉ. इरशाद अहमद, बृजेश कुमार दीक्षित, अशोक शर्मा, डॉ. मुनीश कुमार, शाहिद अंसारी, संदीप तिवारी, इस्लाम अंसारी, मुन्ना लाल गौतम, मटरू लाल, डॉ. कमलेश सक्सेना, तौफीक अहमद, अखिलेश पांडेय, अनूप कुमार, बादाम सिंह यादव, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।
00000000
हथौड़ा से हटाएं 33 केवी लाइन: आशा
नगरपालिका परिषद की पूर्व सभासद और चेयरमैन पद की संभावित प्रत्याशी आशा दीक्षित ने पॉवर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता से ककरा कलां और अब्दुल्लागंज पॉवर सब स्टेशनों को बिजली फीड करने वाली 33 केवी एचटी लाइन को जनहित में हथौड़ा से तत्काल हटाए जाने की मांग की है।
बता दें कि दोनों सब स्टेशनों के इनकमिंग फीडर्स को पैना के 220 केवी पॉवर स्टेशन से बिजली भेजी जाती है। दो साल पहले तक सब स्टेशनों की 33 केवी सप्लाई लाइन पुवायां रोड पर चांदमारी मैदान और गर्रा नदी के किनारे होकर ककरा और वहां से अब्दुल्लागंज तक जाती थी, लेकिन बाद में इसका रूट डायवर्ट करके हथौड़ा की ओर कर दिया गया। इससे लाइन की लंबाई बढ़ गई और आए दिन हथौड़ा केपास ब्रेक डॉउन होने से दोनों सब स्टेशनों से जुड़े तमाम मोहल्लों की सप्लाई प्रभावित रहने लगी।
पूर्व सभासद श्रीमती दीक्षित ने कहा कि शहर के एक छोर पर हथौड़ा और दूसरे छोर पर अब्दुल्लागंज सब स्टेशन होने के कारण लाइन बेहद लंबी हो जाने से फाल्ट होना आम बात हो गई है। इससे बिजली का लाइन लास हो रहा है और कर्मचारियों को भी फाल्ट दूर करने में दिक्कत आ रही है। जनहित में 33 केवी लाइन का रूट पूर्ववत नहीं किया गया तो क्षेत्र के नागरिकों को साथ लेकर जनांदोलन छेड़ दिया जाएगा।