0 12 वर्षीय निहाल का नहीं चला पता
0 बरेली के पीएसी गोताखोरों ने स्टीमर से की तलाश
0 मल्लाह और अग्निशमन जवान भी जुटे रहे
0 नाविर और माजिद के घर मचा कोहराम
शाहजहांपुर। मछली पकड़ने के दौरान गर्रा नदी में डूबे तीन लोगों में से दो के शव बरामद हो गए हैं, जबकि एक किशोर की अब भी तलाश जारी है। पीएसी के जवान, गोताखोर और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जुटे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। मृतकों के परिवार वालों में हाहाकार मचा हुआ है।
रविवार को देर शाम सुभाषनगर क्षेत्र में गर्रा नदी में मोहल्ला वंगश निवासी 42 वर्षीय नबीउल्ला उर्फ नाविर अपने बेटे 12 वर्षीय निहाल और महमंद जलालनगर निवासी 30 वर्षीय माजिद के साथ मछलियां पकड़ने गया था। उसके साथ इसी मोहल्ले का असलम भी था। इसी बीच नाविर का पैर नदी में फिसल गया और वह डूबने लगा। उसके बेटे निहाल ने देखा तो वह पिता को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा और वह भी डूबने लगा। इधर, माजिद ने जब यह देखा तो वह भी दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा और वह भी डूबने लगा। साथी असलम ने तीनों को डूबते देख शोर मचाना आरंभ किया तो वहां सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण तलाश नहीं की जा सकी।
सोमवार को सुबह बरेली से पीएसी के गोताखोर बुलाए गए। वहां से 8वीं वाहिनी के पलाटून कमांडर 18 जवानों के दल और स्टीमर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तीनों की तलाश आरंभ कर दी। उनके साथ स्थानीय मल्लाहोें ने भी नदी में जाल डालकर खोज शुरू की। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने नाविर और माजिद के शव खोज निकाले, लेकिन निहाल का पता नहीं चला।
तलाश के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा, सीओ सिटी राजेश्वर सिंह, अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष तनवीर खां आदि भी वहीं डटे रहे। इधर, जिसने सुना वह नदी तट पर पहुंचने लगा और नदी के किनारे हजारों की भीड़ जुट गई। निहाल की तलाश देर शाम तक जारी थी। नदी से मिले नाविर और माजिद के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
माजिद और नाविर के घर में कोहराम मचा हुआ है। सबसे अधिक हाहाकार तो नाविर के घर में मचा है, क्योंकि नाविर का बेटा निहाल भी उसे बचाने के चक्कर में डूब गया। निहाल की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं माजिद के परिवार वाले भी शोक में डूबे हुए हैं। दोनों के घरों में शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।