एक्सईएन ने मुख्य अभियंता सिस्टम कंट्रोल को भेजा पत्र
- मुरादाबाद नियंत्रण कक्ष के अधिशासी अभियंता से की वार्ता
- घोषित किए गए रोस्टर के अनुसार कटौती का किया आग्रह
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। बिजली की मनमानी कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को पॉवर कारपोरेशन के सिस्टम कंट्रोल ने पॉवर कट के अपने ही रोस्टर को धता बताते हुए दोपहर एक बजे से शाम छह बजे के बाद तक पूरे शहर की बिजली गुल रखी। गर्मी के मौसम में बेमियादी कटौती से जनजीवन का हाल बेहाल हो गया। हालांकि, जनसामान्य का रोष थामने की गरज से अफसरों ने लखनऊ सिस्टम कंट्रोल से पत्राचार करने के साथ मुरादाबाद नियंत्रण कक्ष के एक्सईएन ने बात करके कटौती का रोस्टर फालो करने का आग्रह दोहराया, लेकिन इन कोशिशों के सकारात्मक नतीजे मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं।
बिजली सप्लाई का परेशान करने वाला ढर्रा आज भी जारी रहा। हालांकि, बीती कई रातों की तरह बुधवार को आधी रात के बाद बत्ती गुल नहीं हुई जिससे लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन तड़के तीन बजे बत्ती गुल हो गई। लोगों को करीब तीन घंटे बिस्तरों पर करवटें बदलते बीते। सुबह छह बजे बिजली आने पर अलसाए लोग देर तक बेड पर पड़े रहे। हालांकि, बाद में ट्रिपिंग का दौर जारी रहा और दोपहर एक बजे से फिर कटौती लागू हो गई।
चूंकि, रोस्टिंग दो घंटे एडवांस चालू हो गई, इसलिए सिस्टम कंट्रोल ने सिर्फ इतना रहम किया कि घोषित समय से एक घंटा पहले शाम सवा छह बजे से सप्लाई चालू कर दी। इस बीच, अधिशासी अभियंता (शहर) आरएन सिंह ने लखनऊ सिस्टम कंट्रोल के मुख्य अभियंता एसके जैन को पत्र भेजकर और मुरादाबाद नियंत्रण कक्ष के प्रभारी समकक्ष एके श्रीवास्तव से टेलीफोन पर वार्ता करके तयशुदा रोस्टर के अनुसार कटौती सुनिश्चित करने का आग्रह किया, लेकिन प्रदेश की कई उत्पादन इकाइयां ठप हो जाने से ऐसा हो पाने की उम्मीद विभागीय अफसरों को भी नहीं है।
नार्थ ग्रिड को बचना प्राथमिकता
‘ओबरा और एनटीपीसी की कई इकाइयां बंद होने से यूपी के बड़े शहरों में भी बिजली का संकट हो गया है। हालत यह कि उत्पादन घटने के कारण ऊर्जा मंत्रालय भी स्थिति सुधारने में फिलहाल असहाय है। नार्थ ग्रिड को बचाना विभाग की प्राथमिकता है, क्योंकि उसके ट्रिप होने की दशा में ग्रिड को चालू करने मेें कम से कम 12 घंटे लग जाएंगे। ऐसी दशा में स्थिति और बिगड़ने का अंदेशा है।’
- आरएन सिंह, अधिशासी अभियंता (शहर), पॉवर कारपोरेशन