बीमारी और भूख से हुई पूर्व एमएलसी की पत्नी की मौत
शाहजहांपुर। ढकाताल स्थित रेल कॉलोनी के क्वार्टर में टीटीई बेटे सलिल चौधरी के साथ रहने वाली पूर्व एमएलसी रामशेर की पत्नी लीलावती की मौत की वजह भी चौंकाने वाली है। पुलिस ने रविवार देर शाम उनका पोस्टमार्टम कराया। सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीलावती की मौत डेढ़ से दो दिन पहले ही हो चुकी थी। उनके फेफड़े गले हुए थे। पेट में भोजन का कोई अंश नहीं मिला। जाहिर है कि वह कई दिन से भूखी थीं। पोस्टमार्टम हाउस पर न तो सलिल पहुंचा और न ही कोई अन्य नाते-रिश्तेदार पहुंचा।
टीटीई सलिल चौधरी के व्यवहार से न तो उसका स्टाफ खुश है और न रेल कॉलोनी में रहने वाले पड़ोसी। 2005 में उसकी यहां तैनाती हुई थी। करीब सात-आठ साल से उसकी वृद्धा मां लीलावती भी साथ रह रही थीं। कॉलोनी के लोगों की मानें तो सलिल की पत्नी को दो-चार बार ही देखा गया। लंबे समय से वह यहां नहीं आई है। लीलावती बीमार रहती थीं और सलिल शराब के नशे में चूर रहता था। वह मां को क्वार्टर में ही छोड़कर कई-कई दिन तक लापता रहता था। कुछ लोगों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन उसने पड़ोसियों की बात को तबज्जो नहीं दी। सलिल को आखरी बार पड़ोसियों ने बृहस्पतिवार को देखा था। इसके बाद वह क्वार्टर में बाहर ताला लगाकर चला गया। अंदर से कोई आहट भी नहीं आ रही थी। रविवार दोपहर लोगों ने क्वार्टर से बदबू महसूस की तो पुलिस को सूचना दी। देर शाम तक पुलिस सलिल को तलाश नहीं कर सकी। लीलावती के शव का पोस्टमार्टम उसकी गैर मौजूदगी में हुआ। परिवार का भी कोई सदस्य यहां नहीं पहुंचा। ऐसे में शव का रविवार को अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका। लीलावती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जिसे भी पता लगा वह चौंक गया। क्वार्टर में जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को भी न तो यहां खाने-पीने का कोई सामान मिला और न ही गरम कपड़े मिले।