{"_id":"647c35fc08d95300be0837d3","slug":"youth-dies-due-to-electrocution-in-sant-kabir-nagar-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी: 'भइया की शादी में बनूगा सहबाला, नाचूंगा और भाभी को करूंगा परेशान', कह कर रो पड़ी बहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी: 'भइया की शादी में बनूगा सहबाला, नाचूंगा और भाभी को करूंगा परेशान', कह कर रो पड़ी बहन
अमर उजाला नेटवर्क, संतकबीरनगर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 04 Jun 2023 01:32 PM IST
संतकबीरनगर के डहरौली में राम नवल राजभर के बड़े की शादी की तैयारियां घर पर चल रही थीं। मझला बेटा बड़े भाई की शादी में सहबाला बनने, खूब नाचने और भाभी को तंग करने की बातें करता रहता था, लेकिन उसे क्या पता था कि करंट के झटके से उसकी सांस थम जाएगी।
संतकबीरनगर के धनघटा के महुली क्षेत्र के डहरौली में शनिवार को करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक दो दिन पूर्व ही अपने भाई की शादी में शामिल होने से लुधियाना से घर आया था। बेटे की मौत की से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था।
क्षेत्र के डहरौली निवासी राम नवल राजभर का दूसरे नंबर का बेटा चंद्रिका राजभर (19) शनिवार को घर पर था। परिजनों ने बताया कि दोपहर में घर के अंदर टूटे विद्युत केबल तार को हाथ से पकड़कर जोड़ने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान बिजली सप्लाई आने से अचानक चंद्रिका को करंट का जोरदार झटका लगा और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।
घर में पोछा लगा रही बहन सुंदरी की नजर पड़ी, शोर मचाया तो लोग पहुंच गए। लकड़ी आदि से चंद्रिका के हाथों से तार हटाया। आनन- फानन में उपचार के लिए पहले महुली फिर बाद में सीएचसी नाथनगर लेकर गए।
हालत गंभीर देख चिकित्सक जिला अस्पताल रेफर कर दिए। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने देखकर चंद्रिका की मौत की पुष्टि कर दी। परिजन शव को लेकर घर पहुंच गए। युवक की आकस्मिक मौत से गांव में मातम पसर गया।
भइया की शादी में बनूगा सहबाला, नाचूंगा और भाभी को करूंगा तंग, कह कर रो पड़ी बहन
महुली क्षेत्र के डहरौली में राम नवल राजभर के बड़े की शादी की तैयारियां घर पर चल रही थीं। मझला बेटा बड़े भाई की शादी में सहबाला बनने, खूब नाचने और भाभी को तंग करने की बातें करता रहता था, लेकिन उसे क्या पता था कि करंट के झटके से उसकी सांस थम जाएगी।
यह कहते-कहते इकलौती बहन फफक कर रो पड़ी। मां-बाप भी बेटे की असमय मौत से गमगीन थे। डहरौली गांव निवासी रामनवल के तीन बेटे और इकलौती बेटी है। सबसे बड़ा 23 वर्षीय बेटा बलबीन, दूसरे नंबर का बेटा चंद्रिका (19 ) था, जबकि 18 वर्षीय तीसरे नंबर का बेटा अभिमन्यु है, और इकलौती 16 वर्षीय बेटी सुंदरी है।
विज्ञापन
तीनों भाई बलबीन, चंद्रिका और अभिमन्यु लुधियाना में मेहनत मजदूरी करते थे। बड़े भाई बलबीन की शादी 11 जून को तय है। बड़े भाई बलबीन के साथ चंद्रिका भी दो दिन पूर्व लुधियाना से घर आकर शादी की तैयारी में जुट था। छोटा भाई दो दिन बाद घर आने वाला है।
परिजनों के अनुसार तो चंद्रिका बड़े भाई की शादी को लेकर काफी उत्साहित था। कभी भाई को तो कभी बहन को आने वाली नई नवेली भाभी की बात कहकर तंग करता रहता था। शादी की तैयारी में जुटे पिता रामनवल, बड़ा भाई बलबीन और मां उषा देवी कहीं गए हुए थे। घर पर चंद्रिका टूटे बिजली के तार को जोड़ने लगा। उसी समय बहन सुंदरी घर में पोंछा लगा रही थी।
अचानक चंद्रिका करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा तो बहन की नजर उस पर पड़ी। भाई को तड़पता देखकर बहन घबरा गई और जोर-जोर से आवाज देकर लोगों की गुहार लगाई।
लोग जुटे और अस्पताल ले गई, लेकिन चंद्रिका की सांसें थम गईं। बहन रोते हुए यहीं बताई कि मझला भइया चंद्रिका बड़े भइया को दूल्हा देखने की ख्वाहिश पाले थे। शादी को लेकर तमाम तरह की बातें करते थे, लेकिन करंट भइया की सांस छीन लेगा, यह कभी सपने में सोचा नही गया था।
मां भी बेटे की मौत पर बिलख रही थी। गांव के लोग यहीं कह रहे थे कि जिस घर में शहनाई बजने वाली थी, उस घर में शादी के एक सप्ताह पूर्व ही जवान बेटे की अर्थी निकली। लोग पीड़ित मां उषा देवी और पिता रामनवल को संभाल रहे थे और यहीं समझा रहे थे कि होनी को कोई नहीं टाल सकता है। बेटे की मौत पर मां- बाप के मुंह से यहीं शब्द निकल रहा था कि बेटा सहबाला बनने और भाई की शादी में नाचने और भाभी से बातें करने का ख्वाब पाले थे, लेकिन शादी के पहले की बेटा दुनिया छोड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।