पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
संतकबीरनगर। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर बद्री विशाल रहे। इस दौरान मौजूद मरीजों को टीबी से बचाव के तरीके बताए गए।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉक्टर बद्री विशाल ने कहा कि अब टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। डॉट्स की दवा का नियमित सेवन करने से टीबी पूर्ण रूप से ठीक हो सकती है। क्षय रोग की जांच एवं उपचार प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपलब्ध है। मरीज को दवा पूर्ण समय तक लेना आवश्यक है। डॉक्टर नुसरत खान ने कहा कि आज टीबी का उपचार बहुत आसान हो गया है। जिसको दो हफ्ते से ज्यादा खासी आती हो, उस व्यक्ति को क्षय रोग की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क करा सकता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अकरम ने कहा कि क्षय रोग को पूर्ण इलाज से दूर किया जा सकता है। संगोष्ठी में जिले के समस्त एसटीएस एवं एसटीएलएम व टीबी के मरीज शामिल हुए। इस अवसर पर डॉक्टर वाईपी सिंह, डॉक्टर चंद्रमणि, राजेश कुमार, सुनील त्रिपाठी, भाष्कर चंद, परवेज अंसारी, रवि कुमार मिश्र, आशीष, एसएन शुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल परिसर में एक संस्थान द्वारा टीबी से मुक्ति की ओर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कलाकारों ने लोगों को बीमारी से बचाव के तरीकों को बताया। इस दौरान सीएमओ डॉक्टर बद्री विशाल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
संतकबीरनगर। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर बद्री विशाल रहे। इस दौरान मौजूद मरीजों को टीबी से बचाव के तरीके बताए गए।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉक्टर बद्री विशाल ने कहा कि अब टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। डॉट्स की दवा का नियमित सेवन करने से टीबी पूर्ण रूप से ठीक हो सकती है। क्षय रोग की जांच एवं उपचार प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपलब्ध है। मरीज को दवा पूर्ण समय तक लेना आवश्यक है। डॉक्टर नुसरत खान ने कहा कि आज टीबी का उपचार बहुत आसान हो गया है। जिसको दो हफ्ते से ज्यादा खासी आती हो, उस व्यक्ति को क्षय रोग की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क करा सकता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अकरम ने कहा कि क्षय रोग को पूर्ण इलाज से दूर किया जा सकता है। संगोष्ठी में जिले के समस्त एसटीएस एवं एसटीएलएम व टीबी के मरीज शामिल हुए। इस अवसर पर डॉक्टर वाईपी सिंह, डॉक्टर चंद्रमणि, राजेश कुमार, सुनील त्रिपाठी, भाष्कर चंद, परवेज अंसारी, रवि कुमार मिश्र, आशीष, एसएन शुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल परिसर में एक संस्थान द्वारा टीबी से मुक्ति की ओर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कलाकारों ने लोगों को बीमारी से बचाव के तरीकों को बताया। इस दौरान सीएमओ डॉक्टर बद्री विशाल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।