{"_id":"66-68058","slug":"Sant-kabir-nagar-68058-66","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0939\u094b \u092f\u093e \u0917\u093e\u0902\u0935, \u092c\u093e\u0930\u093f\u0936 \u0915\u0947 \u092c\u093e\u0926 \u0939\u0930 \u091c\u0917\u0939 \u091c\u0932\u091c\u092e\u093e\u0935","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
शहर हो या गांव, बारिश के बाद हर जगह जलजमाव
Sant kabir nagar
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
संतकबीरनगर। तेज बारिश ने गुरुवार को खलीलाबाद शहर की रफ्तार रोक दी। बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की दोपहर तक होती रही। तेज बारिश से खलीलाबाद शहर में हर तरफ जलजमाव हो गया है। शहर की पटरियाें पर पानी जमा हो गया। खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर से रेलवे क्रासिंग की तरफ सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो गया। जिससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को सुबह तेज बारिश शुरू हुई। जिससे खलीलाबाद शहर की हर सड़क पानी में डूब गई। हालांकि यह बारिश बुधवार की रात से हो रही थी। लेकिन गुरुवार को सुबह जब तेज बारिश हुई तो शहर के हालात बिगड़ गए। शहर का मुख्य अंग माने जाने वाले गोला बाजार की सड़कों पर पानी भर गया। जो शाम तक लगा रहा। मुखलिसपुर तिराहा के पास सड़क की पटरी और सड़क के बीचों-बीच बने जगह-जगह गड्ढे में पानी लग गया। जिससे कई वाहन बंद हो गए। जिसे लोगाें को ढकेल कर निकालते देखा गया। खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर चौराहा, समय जी स्थान, मेंहदावल टैक्सी स्टैंड, विद्यानगर मोहल्ला, मोती चौराहा, खलीलाबाद तहसील गेट के सामने, डीएम कैंप कार्यालय, बीएसए कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय गोला रगड़गंज आदि जगहों पर पानी लग गया। नालियों के जाम होने के कारण पानी पटरियों पर बह रहा था। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का रहा। धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार महुली कसबे में उत्तर चौराहा के पास हरिहरपुर जाने वाले मोड़ पर पानी जमा है। दुर्गा मंदिर लेकर हनुमान गढ़ी तक, झिंगुरापार, मुड़ियारी पर करैली दास के कुटी तक कीचड़ जमा हो गया। हैंसर प्रतिनिधि के अनुसार धनघटा चौराहे से थाना रोड की सड़क की स्थिति भी काफी दयनीय है। बारिश में मुख्य चौराहा कीचड़ से सराबोर हो गया। धनघटा चौक से रजिस्ट्री कार्यालय तक कीचड़ का लोगों को सामना करना पड़ा। नाथनगर चौराहे पर गांधी आश्रम तिराहे के पास बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे लोगों को आवागमन में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा। मेंहदावल प्रतिनिधि के अनुसार मेंहदावल कसबे में भी कई वार्डों में बारिश होने पर कीचड़ और जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। बखिरा प्रतिनिधि के अनुसार बखिरा रोड पर पानी लग जाने से आने जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
संतकबीरनगर। तेज बारिश ने गुरुवार को खलीलाबाद शहर की रफ्तार रोक दी। बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की दोपहर तक होती रही। तेज बारिश से खलीलाबाद शहर में हर तरफ जलजमाव हो गया है। शहर की पटरियाें पर पानी जमा हो गया। खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर से रेलवे क्रासिंग की तरफ सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो गया। जिससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को सुबह तेज बारिश शुरू हुई। जिससे खलीलाबाद शहर की हर सड़क पानी में डूब गई। हालांकि यह बारिश बुधवार की रात से हो रही थी। लेकिन गुरुवार को सुबह जब तेज बारिश हुई तो शहर के हालात बिगड़ गए। शहर का मुख्य अंग माने जाने वाले गोला बाजार की सड़कों पर पानी भर गया। जो शाम तक लगा रहा। मुखलिसपुर तिराहा के पास सड़क की पटरी और सड़क के बीचों-बीच बने जगह-जगह गड्ढे में पानी लग गया। जिससे कई वाहन बंद हो गए। जिसे लोगाें को ढकेल कर निकालते देखा गया। खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर चौराहा, समय जी स्थान, मेंहदावल टैक्सी स्टैंड, विद्यानगर मोहल्ला, मोती चौराहा, खलीलाबाद तहसील गेट के सामने, डीएम कैंप कार्यालय, बीएसए कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय गोला रगड़गंज आदि जगहों पर पानी लग गया। नालियों के जाम होने के कारण पानी पटरियों पर बह रहा था। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का रहा। धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार महुली कसबे में उत्तर चौराहा के पास हरिहरपुर जाने वाले मोड़ पर पानी जमा है। दुर्गा मंदिर लेकर हनुमान गढ़ी तक, झिंगुरापार, मुड़ियारी पर करैली दास के कुटी तक कीचड़ जमा हो गया। हैंसर प्रतिनिधि के अनुसार धनघटा चौराहे से थाना रोड की सड़क की स्थिति भी काफी दयनीय है। बारिश में मुख्य चौराहा कीचड़ से सराबोर हो गया। धनघटा चौक से रजिस्ट्री कार्यालय तक कीचड़ का लोगों को सामना करना पड़ा। नाथनगर चौराहे पर गांधी आश्रम तिराहे के पास बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे लोगों को आवागमन में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा। मेंहदावल प्रतिनिधि के अनुसार मेंहदावल कसबे में भी कई वार्डों में बारिश होने पर कीचड़ और जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। बखिरा प्रतिनिधि के अनुसार बखिरा रोड पर पानी लग जाने से आने जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।