Sant kabir nagar
Updated Fri, 28 Dec 2012 05:30 AM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मेंहदावल/संतकबीरनगर। सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि करमैनी के राप्ती नदी पर 45 लाख रुपये की लागत से शवदाह गृह बनवाया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। वे गुरुवार को ग्राम साड़ेकला और कौवाठोर में लगाए गए चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेंहदावल-करमैनी मार्ग पर जिलाधिकारी से वार्ता कर अविलंब समाधान करवाया जाएगा। इसके अलावा बस्ती, मेंहदावल, कैंम्पियरगंज, तमकुहीराज मार्ग के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। साड़ेकला के चौपाल में ग्रामीण राजेंद्र यदुरानी, धुपराजी, रामरती, श्रीराम, सीताराम, छोटेलाल की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से वार्ता कर हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मेंहदावल-खलीलाबाद तथा खलीलाबाद-धनघटा मार्ग का चौड़ीकरण भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कौवाठोर में आयोजित चौपाल में सांसद ने प्रधान से बायोगैस प्लांट लगवाने हेतु प्रस्ताव करने को कहा। उन्होंने कहा कि बायोगैस से ग्रामीण स्तर पर बिजली भी मिल सकेगी। बढ़या ठाठर में विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति मिल जाने की जानकारी देते हुए उन्हाेंने कछार में विद्युत समस्या के हल होने की संभावना व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रहलाद, रविंद्र सिंह, सोमेश तिवारी, योगेंद्र मिश्र, अब्बास अली, रामू, महाबीर, रसीद अली, संजय वंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मेंहदावल/संतकबीरनगर। सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि करमैनी के राप्ती नदी पर 45 लाख रुपये की लागत से शवदाह गृह बनवाया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। वे गुरुवार को ग्राम साड़ेकला और कौवाठोर में लगाए गए चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मेंहदावल-करमैनी मार्ग पर जिलाधिकारी से वार्ता कर अविलंब समाधान करवाया जाएगा। इसके अलावा बस्ती, मेंहदावल, कैंम्पियरगंज, तमकुहीराज मार्ग के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। साड़ेकला के चौपाल में ग्रामीण राजेंद्र यदुरानी, धुपराजी, रामरती, श्रीराम, सीताराम, छोटेलाल की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से वार्ता कर हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मेंहदावल-खलीलाबाद तथा खलीलाबाद-धनघटा मार्ग का चौड़ीकरण भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कौवाठोर में आयोजित चौपाल में सांसद ने प्रधान से बायोगैस प्लांट लगवाने हेतु प्रस्ताव करने को कहा। उन्होंने कहा कि बायोगैस से ग्रामीण स्तर पर बिजली भी मिल सकेगी। बढ़या ठाठर में विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति मिल जाने की जानकारी देते हुए उन्हाेंने कछार में विद्युत समस्या के हल होने की संभावना व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रहलाद, रविंद्र सिंह, सोमेश तिवारी, योगेंद्र मिश्र, अब्बास अली, रामू, महाबीर, रसीद अली, संजय वंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
नए साल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज जनपद के पनियरा ब्लाक में वनटांगिया समुदाय को सौगात दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वनटांगिया समुदाय के 3779 लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया।