स्टेशन रोड पर दुकान से पैसे निकालते युवक दबोच लिया। दुकानदार ने अपने साथियों के साथ आरोपी को जमकर पीटा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी ले आई। यहां आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
स्टेशन रोड पर नीरज बंसल की कंफेशनरी की दुकान है। शनिवार की रात आठ बजे युवक दुकान पर पहुंचा और गल्ले से निकालने लगा। तभी आरोपी को दुकानदार ने पकड़ लिया और अपने साथियों के साथ जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को सीएचसी ले आई। सीएचसी में आकर युवक नशे में होने की हरकत करने लगा और उपनिरीक्षक का ध्यान हटने पर दौड़ लगा दी। आरोपी सीएचसी के गेट से फरार हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया, तो युवक ने ब्लेड निकाल घायल करने की बात कही। ब्लेड देख लोग पीछे हट गए। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र पंवार का कहना है कि यह मामले आपके द्वारा संज्ञान में आया है। मैं इसकी जानकारी करुंगा। मामला सही है, तो जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।