नई उम्मीदों के साथ एक बार फिर संभल-सरायतरीन के हस्तशिल्प उद्यमियों ने नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित हस्तशिल्प एवं उपहार मेले की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू किया है। नए मॉडल के उत्पाद लेकर भारतीय उद्यमी मेले में शामिल होंगे। उन्हें अबकी बार मेले में अधिक आर्डर मिलने की उम्मीदें हैं क्योंकि हांगकांग में माहौल अस्थिरता भरा है और हांगकांग में अक्टूबर में आयोजित होने वाला विश्व स्तरीय हस्तशिल्प उपहार मेला स्थगित हो गया है। अब संसार भर के उद्यमी भारत की ओर अपना रुख करेंगे। इसलिए अबकी बार नोएडा के मेले में विदेशी बायर्स की संख्या अधिक होने के आसार हैं। अधिक बायर्स आएंगे तो कारोबार भी बढ़ेगा।
नोएडा के एक्सपो मार्ट में अबकी बार 16 से 20 अक्तूबर तक हस्तशिल्प एवं उपहार मेला आयोजित किया गया। इसमें 75 देशों के खरीदार आएंगे। जबकि 2500 से अधिक स्टाल सजेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों में बनने वाला हस्तशिल्प एक छत के नीचे देखने को मिलेगा। मुरादाबाद में पीतल से तैयार होने वाला हस्तशिल्प तो मेले की शान रहेगा ही पर संभल सरायतरीन में हड्डी सींग के डेकोरेशन से तैयार होने वाला हस्तशिल्प भी चमकेगा।
नए डिजाइन के उत्पादों के साथ संभल-सरायतरीन के हस्तशिल्प उद्यमियों ने भागीदारी की तैयारी की है। घरेलू जरूरतों के उत्पादों पर खास ध्यान दिया गया है। मेले में किचिन लेकर बाथरूम तक की जरूरत के छोटे छोटे उत्पाद आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इसके अलावा कुछ सजावटी सामान भी होंगे। इसमें फोटोफ्रेम और मिरर फ्रेम भी प्रमुख हैं। हड्डी सींग की सजावट से तैयार फ्रेम संसार के अधिकतर देेशों में पहले ही पसंद किए जा रहे हैं। स्थानीय निर्यातकों ने कुछ नए डिजाइन तैयार किए हैं जिन्हें वह विदेशी खरीदारों के सामने ही पेश करेंगे। कारोबारी मेले में जाने की तैयारी में व्यस्त हैं।
हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ताहिर सलामी व सचिव जरीफ अहमद ने बताया कि प्रतिवर्ष अक्टूबर में ही हांगकांग में विश्वस्तरीय हस्तशिल्प मेला लगता था। जिसमें संसार के तमाम देशों के खरीदार आते थे। इस बार हांगकांग के हालात ऐसे हैं कि मेला नहीं लग रहा है, जिसका फायदा भारत को मिलेगा। ऐसी उम्मीद के साथ ही उद्यमी मेले में जा रहे हैं।
नई उम्मीदों के साथ एक बार फिर संभल-सरायतरीन के हस्तशिल्प उद्यमियों ने नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित हस्तशिल्प एवं उपहार मेले की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू किया है। नए मॉडल के उत्पाद लेकर भारतीय उद्यमी मेले में शामिल होंगे। उन्हें अबकी बार मेले में अधिक आर्डर मिलने की उम्मीदें हैं क्योंकि हांगकांग में माहौल अस्थिरता भरा है और हांगकांग में अक्टूबर में आयोजित होने वाला विश्व स्तरीय हस्तशिल्प उपहार मेला स्थगित हो गया है। अब संसार भर के उद्यमी भारत की ओर अपना रुख करेंगे। इसलिए अबकी बार नोएडा के मेले में विदेशी बायर्स की संख्या अधिक होने के आसार हैं। अधिक बायर्स आएंगे तो कारोबार भी बढ़ेगा।
नोएडा के एक्सपो मार्ट में अबकी बार 16 से 20 अक्तूबर तक हस्तशिल्प एवं उपहार मेला आयोजित किया गया। इसमें 75 देशों के खरीदार आएंगे। जबकि 2500 से अधिक स्टाल सजेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों में बनने वाला हस्तशिल्प एक छत के नीचे देखने को मिलेगा। मुरादाबाद में पीतल से तैयार होने वाला हस्तशिल्प तो मेले की शान रहेगा ही पर संभल सरायतरीन में हड्डी सींग के डेकोरेशन से तैयार होने वाला हस्तशिल्प भी चमकेगा।
नए डिजाइन के उत्पादों के साथ संभल-सरायतरीन के हस्तशिल्प उद्यमियों ने भागीदारी की तैयारी की है। घरेलू जरूरतों के उत्पादों पर खास ध्यान दिया गया है। मेले में किचिन लेकर बाथरूम तक की जरूरत के छोटे छोटे उत्पाद आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इसके अलावा कुछ सजावटी सामान भी होंगे। इसमें फोटोफ्रेम और मिरर फ्रेम भी प्रमुख हैं। हड्डी सींग की सजावट से तैयार फ्रेम संसार के अधिकतर देेशों में पहले ही पसंद किए जा रहे हैं। स्थानीय निर्यातकों ने कुछ नए डिजाइन तैयार किए हैं जिन्हें वह विदेशी खरीदारों के सामने ही पेश करेंगे। कारोबारी मेले में जाने की तैयारी में व्यस्त हैं।
हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ताहिर सलामी व सचिव जरीफ अहमद ने बताया कि प्रतिवर्ष अक्टूबर में ही हांगकांग में विश्वस्तरीय हस्तशिल्प मेला लगता था। जिसमें संसार के तमाम देशों के खरीदार आते थे। इस बार हांगकांग के हालात ऐसे हैं कि मेला नहीं लग रहा है, जिसका फायदा भारत को मिलेगा। ऐसी उम्मीद के साथ ही उद्यमी मेले में जा रहे हैं।