असमोली (संभल)। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली द्वारा रविवार को अलिया नेकपुर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि यदि एक फरवरी तक सरकार ने गन्ना का भाव पंजाब, हरियाणा के बराबर या स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित न किया तो दो फरवरी को उत्तर प्रदेश में चक्का जाम किया जाएगा।
बड़ी संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि सरकार को आवारा पशुओं की व्यवस्था सही प्रकार से करनी चाहिए।
यदि सरकार सही व्यवस्था नहीं करती है और छुट्टा पशु किसानों की फसलों को लगातार उजाड़ते रहेंगे तो फिर इन पशुओं को सरकारी दफ्तरों में बांध दिया जाएगा। मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह ने कहा कि यदि किसी भी किसान के नलकूप पर प्रीपेड मीटर लगाए गए तो किसान उनको उतारकर फेंकेंगे।
पंचायत के आयोजक निकसम चौधरी ने अलिया नेकपुर न्याय पंचायत को अमरोहा जिले में शामिल करने का मुद्दा उठाया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने भाकियू असली की सदस्यता गृहण की।