कोतवाली क्षेत्र के गांव करेली में जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में पथराव व जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायल कोतवाली पहुंचे। यहां दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया।
गांव करेली निवासी चार भाइयों में दो बीघा भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें चार भाइयों दो-दो भाई अलग-अलग है। शनिवार की सुबह दस बजे जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी छतों पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू होकर दिया। पथराव से गांव में भगदड़ का माहौल हो गया। ग्रामीण अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। घटना में दोनों पक्षों के तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के घायल कोतवाली पहुंचे गए और मारपीट व पथराव करने का एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष अपने घर चले गए।