{"_id":"5dc07b8a8ebc3e01702d357b","slug":"running-compition-saharanpur-news-mrt4519366175","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u094c \u092e\u0940\u091f\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u0938\u092c\u0938\u0947 \u0924\u0947\u091c \u0926\u094c\u0921\u093c\u0947 \u0905\u0930\u0941\u0923 \u0914\u0930 \u0928\u091c\u093f\u0938","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सौ मीटर में सबसे तेज दौड़े अरुण और नजिस
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सौ मीटर में सबसे तेज दौड़े अरुण और नजिस
बेहट। सोमवार को मीरपुर गंदेवड़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें ब्लॉक क्षेत्र की सभी 12 न्याय पंचायतों से चयनित टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अरुण कुमार मीरपुर गंदेवड़ प्रथम, अमृत शाहपुर बांस द्वितीय, बालिका वर्ग में आलिया कदरपुरपुर प्रथम, मैफरीन साढ़ौली कदीम द्वितीय, प्राथमिक विद्यालयों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में नजिस मिर्जापुर प्रथम, महिमा मीरपुर गंदेवड़ द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में सलमान नौगांवा प्रथम, मोहम्मद कैफ मायापुर रूपपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में अलीजा कादरपुर प्रथम, सालिया साढ़ौली भूड़ द्वितीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कबड्डी प्रतियोगिता में साढ़ौली कदीम की टीम प्रथम और कादरपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर शाहपुर बांस की टीम प्रथम और मीरपुर गंदेवड़ एवं असगरपुर की टीम ने स्थान हासिल किया।
खो-खो में उच्च प्राथमिक स्तर पर रायेपुर की टीम प्रथम एवं कादरपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि प्राथमिक स्तर पर रायपुर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। यहां भी कादरपुर की टीम को दूसरा स्थान ही मिल सका। उच्च प्राथमिक स्तर पर लंबी कूद में कादरपुर के शौकीन ने पहला और मीरपुर गंदेवड़ के शोयब ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में मिर्जापुर की सालौनी प्रथम एवं साढ़ौली कदीम की सालिया द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में शहजाद रायेपुर प्रथम, वाजिद मायापुर रूपपुर द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में उजसा रायेपुर प्रथम एवं महिमा मीरपुर गंदेवड़ द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान सफल दीप, रामकिशन, मंजू शर्मा, मोहम्मद फारुख, रामशरण, राजेंद्र चौहान, अनुज राणा, वंदना, अशोक रावल, संदीप कुमार, पवन चौहान, नीरज गर्ग, नीरज सैनी, राजेश शर्मा, अंकित कुमार, प्रेक्षी, शाकिर, महिपाल, मुनव्वर, अश्वनी कुमार, सीमा, वैशाली, मुनेश, रविपाल, संजय सैनी, गजेंद्र, रीता गुप्ता आदि रहे।
सौ मीटर में सबसे तेज दौड़े अरुण और नजिस
बेहट। सोमवार को मीरपुर गंदेवड़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें ब्लॉक क्षेत्र की सभी 12 न्याय पंचायतों से चयनित टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अरुण कुमार मीरपुर गंदेवड़ प्रथम, अमृत शाहपुर बांस द्वितीय, बालिका वर्ग में आलिया कदरपुरपुर प्रथम, मैफरीन साढ़ौली कदीम द्वितीय, प्राथमिक विद्यालयों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में नजिस मिर्जापुर प्रथम, महिमा मीरपुर गंदेवड़ द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में सलमान नौगांवा प्रथम, मोहम्मद कैफ मायापुर रूपपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में अलीजा कादरपुर प्रथम, सालिया साढ़ौली भूड़ द्वितीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कबड्डी प्रतियोगिता में साढ़ौली कदीम की टीम प्रथम और कादरपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर शाहपुर बांस की टीम प्रथम और मीरपुर गंदेवड़ एवं असगरपुर की टीम ने स्थान हासिल किया।
खो-खो में उच्च प्राथमिक स्तर पर रायेपुर की टीम प्रथम एवं कादरपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि प्राथमिक स्तर पर रायपुर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। यहां भी कादरपुर की टीम को दूसरा स्थान ही मिल सका। उच्च प्राथमिक स्तर पर लंबी कूद में कादरपुर के शौकीन ने पहला और मीरपुर गंदेवड़ के शोयब ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में मिर्जापुर की सालौनी प्रथम एवं साढ़ौली कदीम की सालिया द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में शहजाद रायेपुर प्रथम, वाजिद मायापुर रूपपुर द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में उजसा रायेपुर प्रथम एवं महिमा मीरपुर गंदेवड़ द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान सफल दीप, रामकिशन, मंजू शर्मा, मोहम्मद फारुख, रामशरण, राजेंद्र चौहान, अनुज राणा, वंदना, अशोक रावल, संदीप कुमार, पवन चौहान, नीरज गर्ग, नीरज सैनी, राजेश शर्मा, अंकित कुमार, प्रेक्षी, शाकिर, महिपाल, मुनव्वर, अश्वनी कुमार, सीमा, वैशाली, मुनेश, रविपाल, संजय सैनी, गजेंद्र, रीता गुप्ता आदि रहे।