प्लास्टिक से रक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
नकुड़। केएलजीएम इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने 15 दिसंबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्लास्टिक से रक्षा स्वच्छता ही सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक में कैडेटों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा प्लास्टिक से मुक्त पर्यावरण के लाभ के बारे में बताया।
कार्यक्रम के निर्देशक लेफ्टिनेंट गौरव मिश्रा ने बताया कि उक्त नुक्कड़ नाटक 86 यूपी बटालियन सहारनपुर के कमांडिंग ऑफिसर परमजीत सिंह संधू एवं एडम अफसर रणजीत सिंह के नेतृत्व में जारी कार्यक्रम का एक हिस्सा है। इस दौरान विद्यालय भवन की सफाई, ग्राम ककराला की सफाई एवं विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों एवं मूर्तियों की सफाई का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रबंधक चंद्र शेखर मित्तल ने छात्रों को स्वच्छता के विषय में बताया। एनसीसी सह प्रभारी अनूप सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर रितिक राठौर, विशाल सैनी, शिवम मिश्रा, सुमित कुमार व राजवीर सिंह आदि ने भाग लिया।