पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सहारनपुर। हजरत-निजामुद्दीन-पलवल के बीच चौथी रेलवे लाइन के निर्माण की वजह से सहारनपुर से गुजरने वाली कई रेल गाड़ियों के संचालन पर असर पड़ा है। कुछ ट्रेनों को आंशिक तो कुछ को पूर्ण रूप से निरस्त किया। कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव हुआ है। 23 फरवरी से लेकर एक मार्च तक इन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम हरि मोहन का कहना है कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटर लॉकिंग एवं नॉन-इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। इनके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इन ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा
12925/22925 बांद्रा टर्मिनल अमृतसर ।
कालका पश्चिम एक्सप्रेस 23 एवं 24 फरवरी को ।
12926/22926 अमृतसर/कालका-बान्द्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस 25 एवं 26 फरवरी को ।
19024 फिरोजपुर छावनी-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस 24 फरवरी से एक मार्च तक ।
2020, 14626 फ़िरोजपुर कैंट-दिल्ली सराय रोहिल्ल एक्सप्रेस 26 फरवरी से एक मार्च तक ।
11450 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस ।
26 फरवरी को
12550 जम्मू तवी-दुर्ग सुपरफास्ट 27 फरवरी को ।
19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर छावनी जनता एक्सप्रेस 22 से 28 फरवरी तक ।
14625 दिल्ली सराय रोहिला-फिरोजपुर कैंट इंटर सिटी 28 फरवरी से 3 मार्च तक।
11449 जबलपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ।
25 फरवरी को
12549 दुर्ग-जम्मू तवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 25 फरवरी को ।
11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 27 से 29 फरवरी तक ।
14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 28 और 29 फरवरी तक ।
14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 29 फरवरी और एक मार्च को ।
12486 श्री गंगानगर- हजूर साहिब नांदेड एक्सप्रेस 25 फरवरी को ।
13008 श्री गंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस 29 फरवरी से 3 मार्च तक ।
12485 हजरत साहिब नांदेड श्री गंगानगर एक्सप्रेस 27 फरवरी को ।
19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 28 फरवरी को ।
19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 29 फरवरी को ।
4310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 25 से 26 फरवरी को ।
14309 उज्जैन-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को ।
22942 जम्मू तवी-इंदौर सुपर फास्ट 26 फरवरी को ।
16032 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 25 फरवरी को।
22941 इंदौर -जम्मू तवी सुपरफास्ट 24 फरवरी को।
रेल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
------------------------------------------
इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
12716 अमृतसर- हजूर साहिब नान्देड सच खंड एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-आगरा छावनी के रूट पर 26 से 29 फरवरी तक चलेगी।
11058 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-आगरा छावनी रूट पर 27 और 28 फरवरी को चलेगी।
12715 हजूर साहिब नान्देड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस आगरा छावनी-खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला छावनी रूट पर 25 से 29 फरवरी तक चलेगी।
11057 मुम्बई-अमृतसर एक्सप्रेस आगरा छावनी-खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला छावनी रूट पर 24 और 25 फरवरी को चलेगी।
12904 अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल मेल।
तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर रूट पर 28 और 29 फरवरी को चलेगी।
सहारनपुर। हजरत-निजामुद्दीन-पलवल के बीच चौथी रेलवे लाइन के निर्माण की वजह से सहारनपुर से गुजरने वाली कई रेल गाड़ियों के संचालन पर असर पड़ा है। कुछ ट्रेनों को आंशिक तो कुछ को पूर्ण रूप से निरस्त किया। कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव हुआ है। 23 फरवरी से लेकर एक मार्च तक इन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम हरि मोहन का कहना है कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटर लॉकिंग एवं नॉन-इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। इनके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इन ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा
12925/22925 बांद्रा टर्मिनल अमृतसर ।
कालका पश्चिम एक्सप्रेस 23 एवं 24 फरवरी को ।
12926/22926 अमृतसर/कालका-बान्द्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस 25 एवं 26 फरवरी को ।
19024 फिरोजपुर छावनी-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस 24 फरवरी से एक मार्च तक ।
2020, 14626 फ़िरोजपुर कैंट-दिल्ली सराय रोहिल्ल एक्सप्रेस 26 फरवरी से एक मार्च तक ।
11450 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस ।
26 फरवरी को
12550 जम्मू तवी-दुर्ग सुपरफास्ट 27 फरवरी को ।
19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर छावनी जनता एक्सप्रेस 22 से 28 फरवरी तक ।
14625 दिल्ली सराय रोहिला-फिरोजपुर कैंट इंटर सिटी 28 फरवरी से 3 मार्च तक।
11449 जबलपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ।
25 फरवरी को
12549 दुर्ग-जम्मू तवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 25 फरवरी को ।
11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 27 से 29 फरवरी तक ।
14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 28 और 29 फरवरी तक ।
14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 29 फरवरी और एक मार्च को ।
12486 श्री गंगानगर- हजूर साहिब नांदेड एक्सप्रेस 25 फरवरी को ।
13008 श्री गंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस 29 फरवरी से 3 मार्च तक ।
12485 हजरत साहिब नांदेड श्री गंगानगर एक्सप्रेस 27 फरवरी को ।
19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 28 फरवरी को ।
19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 29 फरवरी को ।
4310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 25 से 26 फरवरी को ।
14309 उज्जैन-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को ।
22942 जम्मू तवी-इंदौर सुपर फास्ट 26 फरवरी को ।
16032 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 25 फरवरी को।
22941 इंदौर -जम्मू तवी सुपरफास्ट 24 फरवरी को।
रेल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
------------------------------------------
इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
12716 अमृतसर- हजूर साहिब नान्देड सच खंड एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-आगरा छावनी के रूट पर 26 से 29 फरवरी तक चलेगी।
11058 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-आगरा छावनी रूट पर 27 और 28 फरवरी को चलेगी।
12715 हजूर साहिब नान्देड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस आगरा छावनी-खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला छावनी रूट पर 25 से 29 फरवरी तक चलेगी।
11057 मुम्बई-अमृतसर एक्सप्रेस आगरा छावनी-खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला छावनी रूट पर 24 और 25 फरवरी को चलेगी।
12904 अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल मेल।
तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर रूट पर 28 और 29 फरवरी को चलेगी।