लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Madrassa student was murdered after misdeeds in Deoband of Saharanpur district

UP: सहारनपुर में सनसनीखेज वारदात, मदरसे के छात्र की कुकर्म के बाद हत्या, टोपी पर मिले खून के निशान

संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Tue, 31 Jan 2023 07:34 PM IST
सार

Saharanpur News : सहारनपुर में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां मदरसे के छात्र की कुकर्म के बाद हत्या कर दी गई। मृतक छात्र टोपी पर खून के निशान मिले थे।

बच्चे का फाइल फोटो
बच्चे का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सहारनपुर जनपद में कोतवाली देबवंद क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी 11 वर्षीय मदरसा छात्र की उसी के साथ मदरसे में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र ने कुकर्म के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा तो उसने घटना करना स्वीकार किया। 



बताया गया कि छात्र सोमवार की शाम लापता हुआ था और मंगलवार की सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र गांव के ही एक मदरसे में पढ़ता था। सोमवार की देर शाम लौटते समय वह संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका रात भर कुछ पता नहीं चल सका। वहीं मंगलवार की सुबह गांव के बाहर स्थित एक सरसों के खेत में उसकी टोपी पड़ी मिली, जिस पर खून के निशान थे। अनहोनी की आशंका के चलते खेत में तलाश किए जाने पर उसका शव पड़ा मिला। छात्र की गला दरांती से रेतकर हत्या की गई।


यह भी पढ़ें: UP: बद्दो की पत्नी ऑस्ट्रेलिया में, बेटे सिकंदर पर कसा शिकंजा, आखिर कब दबोचा जाएगा ढाई लाख का इनामी 

पता लगने पर सीओ रामकरन सिंह और इंस्पेक्टर एचएन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी देहात सूरज राय भी डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। साथ ही पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने मदरसे व आरपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला तो मृतक छात्र कुछ छात्रों के साथ जाता हुआ दिखाई पड़ा। इसी आधार पर पुलिस ने एक 15 वर्षीय मदरसा छात्र को हिरासत में लिया है। यह मृतक के ही मदरसे में पढ़ता है और उसके पड़ोस में ही रहता है। पूछताछ करने पर आरोपी छात्र ने गांव में खेत के पास कुकर्म करने के बाद 11 साल के छात्र की दरांती से हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से दरांती भी बरामद कर ली। 
 
यह भी पढ़ें: Suicide: फरहा ने दुष्यंत को जन्मदिन पर दिया था फोन, धर्म परिवर्तन का बनाया दवाब, पूछताछ में उगले में बड़े राज

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने छात्र की कुकर्म के बाद हत्या की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;