विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Farmers will get agricultural machinery on cheap rent

Saharanpur News: किसानों को सस्ते किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र, गन्ने की फसल में लागत होगी कम

संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर Updated Wed, 05 Apr 2023 04:36 PM IST
सार

गन्ने के लघु और सीमांत किसानों के लिए खुशखबरी है। अब किसानों को गन्ने की खेती के लिए सस्ते किराए पर जरूरी कृषि यंत्र मिल सकेंगे। इसके लिए मंडल की 15 गन्ना विकास समितियों ने कृषि यंत्रों के साथ ही ट्रैक्टर भी खरीद लिए हैं।

Farmers will get agricultural machinery on cheap rent

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर के गन्ने के लघु और सीमांत किसानों के लिए खुशखबरी है। अब किसानों को गन्ने की खेती के लिए सस्ते किराए पर जरूरी कृषि यंत्र मिल सकेंगे। इसके लिए मंडल की 15 गन्ना विकास समितियों ने कृषि यंत्रों के साथ ही ट्रैक्टर भी खरीद लिए हैं।


मंडल में करीब 5.50 लाख किसान गन्ने की खेती करते हैं। इनमें बड़ी संख्या लघु और सीमांत किसानों की है। गन्ने की अच्छी खेती करने के लिए किसानों को नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके लिए किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। अधिकांश किसानों के लिए सभी कृषि उपकरणों को खरीदना मुश्किल होता है। इसके चलते वे उपकरण किराए पर लेते हैं।


यह भी पढ़ें: Meerut: गुरु आदित्य योग में कल मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, यहां पढ़ें पूजन की उत्तम विधि व शुभ मुहूर्त

किराया अधिक होने के चलते खेती की लागत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए गन्ना समितियों ने फॉर्म मशीनरी बैंक योजना के तहत कृषि यंत्र खरीदे हैं। इनमें गन्ने के खेत में फसल अवशेष प्रबंधन के काम आने वाला मल्चर, बुवाई के लिए ट्रेंच ऑपनर, छिड़काव के लिए स्प्रेयर टैंकर और पेड़ी प्रबंधन के लिए रेटून मैंनेजमेंट डिवाइस आदि यंत्र शामिल है।

समितियों में इन यंत्रों को चलाने के लिए अब ट्रैक्टर भी खरीद लिए हैं। इन कृषि यंत्रों को सस्ते किराए पर किसानों को दिया जाएगा। इससे गन्ने की फसल की लागत कम करने में मदद मिल सकेगी।

फॉर्म मशीनरी बैंक योजना के तहत मंडल की सभी 15 गन्ना विकास समितियों में कृषि यंत्र और 55 हॉर्सपावर के ट्रैक्टर खरीदे गए हैं। कृषि यंत्रों का किराया 22 रुपये प्रति घंटा होगा। ट्रैक्टर का किराया भी जल्द ही तय हो जाएगा। इन कृषि यंत्रों का किराया किसानों को काफी सस्ता पडेगा। - ओमप्रकाश सिंह, उप आयुक्त गन्ना
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें