{"_id":"50-59733","slug":"Saharanpur-59733-50","type":"story","status":"publish","title_hn":" \u0928\u0939\u0940\u0902 \u092a\u0915\u0921\u093c\u0947 \u091c\u093e \u0938\u0915\u0947 \u092b\u0930\u093e\u0930 \u0906\u0930\u094b\u092a\u0940 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
नहीं पकड़े जा सके फरार आरोपी
Saharanpur
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सहारनपुर। महिला एथलीटों से छेड़छाड़ और विरोध करने पर एक एथलीट पर कार चढ़ाने की जिस घटना ने पूरे जिले को हतप्रभ कर दिया। उसके दो फरार आरोपी युवकों को पुलिस दूसरे दिन भी गिरफ्तार नहीं कर पाई, जबकि तीन युवकों को पुरुष खिलाड़ियों ने घटना के बाद पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
रेलवे कचहरी पुल पर बुधवार सुबह क्रास कंट्री रनिंग की तैयारी कर रहीं महिला एथलीटों से कार सवार युवकों ने सरेआम छेड़छाड़ करते हुए एथलीट दिव्या पर कार चढ़ा दी थी। जो काफी दूर तक कार के साथ घिसटती चली गई थी। पुरुष खिलाड़ियों ने एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया था, जबकि दो बाद में पकड़े गए थे। दो आरोपी युवक जीतू और दीपक गुर्जर फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस दूसरे दिन भी नहीं पकड़ पाई, जबकि इस घटना को लेकर चौतरफा रोष है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस तंत्र इतना फेल हो चुका है कि वो नाम और पता सामने आने के बाद भी दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उधर, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अल्पना तलवार ने प्रतिनिधि मंडल के साथ अस्पताल पहुंचकर एथलीट दिव्या को स्मृति चिह्न भेंट कर उसके हौसले को सराहा। अल्पना तलवार ने कहा कि जिस तरह कुछ असामाजिक तत्वों ने एथलीट टीम को घेरकर छेड़छाड़ की और जानलेवा हमला किया। वह बेहद निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि दिव्या और अन्य महिला खिलाड़ियों के साहस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस दौरान वीणा बजाज, ममता अरोरा, हरकिशन, सुनिति, सुनीता बब्बर, संजय गर्ग, केसी वालिया, इंद्रजीत, वेद प्रकाश आदि शामिल रहे।
सहारनपुर। महिला एथलीटों से छेड़छाड़ और विरोध करने पर एक एथलीट पर कार चढ़ाने की जिस घटना ने पूरे जिले को हतप्रभ कर दिया। उसके दो फरार आरोपी युवकों को पुलिस दूसरे दिन भी गिरफ्तार नहीं कर पाई, जबकि तीन युवकों को पुरुष खिलाड़ियों ने घटना के बाद पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
रेलवे कचहरी पुल पर बुधवार सुबह क्रास कंट्री रनिंग की तैयारी कर रहीं महिला एथलीटों से कार सवार युवकों ने सरेआम छेड़छाड़ करते हुए एथलीट दिव्या पर कार चढ़ा दी थी। जो काफी दूर तक कार के साथ घिसटती चली गई थी। पुरुष खिलाड़ियों ने एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया था, जबकि दो बाद में पकड़े गए थे। दो आरोपी युवक जीतू और दीपक गुर्जर फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस दूसरे दिन भी नहीं पकड़ पाई, जबकि इस घटना को लेकर चौतरफा रोष है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस तंत्र इतना फेल हो चुका है कि वो नाम और पता सामने आने के बाद भी दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उधर, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अल्पना तलवार ने प्रतिनिधि मंडल के साथ अस्पताल पहुंचकर एथलीट दिव्या को स्मृति चिह्न भेंट कर उसके हौसले को सराहा। अल्पना तलवार ने कहा कि जिस तरह कुछ असामाजिक तत्वों ने एथलीट टीम को घेरकर छेड़छाड़ की और जानलेवा हमला किया। वह बेहद निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि दिव्या और अन्य महिला खिलाड़ियों के साहस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस दौरान वीणा बजाज, ममता अरोरा, हरकिशन, सुनिति, सुनीता बब्बर, संजय गर्ग, केसी वालिया, इंद्रजीत, वेद प्रकाश आदि शामिल रहे।