{"_id":"50-59731","slug":"Saharanpur-59731-50","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0939\u0932\u0947 \u0939\u0940 \u0926\u093f\u0928 \u092c\u093f\u0917\u0921\u093c \u0917\u092f\u093e \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u0936\u0947\u0921\u094d\u092f\u0942\u0932 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
पहले ही दिन बिगड़ गया बिजली शेड्यूल
Saharanpur
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सहारनपुर। रमजान में पावर कारपोरेशन ने रात को बिजली कटौती नहीं करने के आदेश जारी किए थे, जो पहले ही दिन हवा हो गए।
नये शेड्यूल के अनुसार, सुबह सात बजे से ग्यारह बजे और दोपहर दो बजे से पांच बजे तक बिजली कटौती के आदेश दिए गए थे। इसके अलावा रात को कोई कटौती नहीं होने के भी आदेश दिए गए थे। रमजान माह के पहले ही दिन यह शेड्यूल गड़बड़ा गया। मुस्लिम इलाकों नूर बस्ती, खाताखेड़ी, मोहल्ला आली, झोट्टेवाला, नदीम कालोनी और आली की चुंगी में रात में कई कट लगे। सुबह सहरी भी अंधेरे में ही हुई, जिस कारण क्षेत्र के लोगों में काफी रोष रहा। इसके अलावा हिंदु बाहुल्य क्षेत्रों माधो नगर, पंत विहार, हकीकत नगर, पेपर मिल रोड, शांकभरी कालोनी, देव विहार, विजय कालोनी समेत कई इलाकों में भी बिजली ने काफी परेशान किया। उप महाप्रबंधक नगर का कहना था कि बिजली को सुचारु रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। कुछ तकनीकी खामियों के चलते दिक्कतें आ रही हैं, जल्द ही इनमें भी सुधार कर लिया जाएगा।
सहारनपुर। रमजान में पावर कारपोरेशन ने रात को बिजली कटौती नहीं करने के आदेश जारी किए थे, जो पहले ही दिन हवा हो गए।
नये शेड्यूल के अनुसार, सुबह सात बजे से ग्यारह बजे और दोपहर दो बजे से पांच बजे तक बिजली कटौती के आदेश दिए गए थे। इसके अलावा रात को कोई कटौती नहीं होने के भी आदेश दिए गए थे। रमजान माह के पहले ही दिन यह शेड्यूल गड़बड़ा गया। मुस्लिम इलाकों नूर बस्ती, खाताखेड़ी, मोहल्ला आली, झोट्टेवाला, नदीम कालोनी और आली की चुंगी में रात में कई कट लगे। सुबह सहरी भी अंधेरे में ही हुई, जिस कारण क्षेत्र के लोगों में काफी रोष रहा। इसके अलावा हिंदु बाहुल्य क्षेत्रों माधो नगर, पंत विहार, हकीकत नगर, पेपर मिल रोड, शांकभरी कालोनी, देव विहार, विजय कालोनी समेत कई इलाकों में भी बिजली ने काफी परेशान किया। उप महाप्रबंधक नगर का कहना था कि बिजली को सुचारु रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। कुछ तकनीकी खामियों के चलते दिक्कतें आ रही हैं, जल्द ही इनमें भी सुधार कर लिया जाएगा।